आप सब जानते होंगे की रॉयल इनफिल्ड की गाडियों को ज्यादातर पॉलिटिशियन या दबंग आदमी इस्तेमाल करते है, फ़िलहाल अब तो इसे एडवेंचर बाइक के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है, कम्पनी ने हालही में अपना एक क्रूजर बाइक भारत में पेश किया है, जो की Royal Enfield Meteor 350 है, बेहतरीन परफॉरमेंस प्रदान करने के लिए कम्पनी इसमें 349cc का दमदार इंजन देती है जिससे आप लगभग 41 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज निकाल सकते है, आइये जाने इसके बारे में विस्तार से.
Royal Enfield Meteor 350 का डिजाईन और फीचर्स
आपको बता दे यह एक क्रूजर सेगमेंट की बाइक है, जो की लुक के मामले में रॉयल इनफील्ड क्लासिक से काफी मिलती जुलती है, इस बाइक को कम्पनी ने 4 वेरिएट्स और कुल 16 कलर आप्शन के साथ भारतीय बाज़ार में उतारा है.
इस बाइक में कई लेटेस्ट टेक्नोलॉजी फीचर्स देखने को मिलते है जैसे मोबाइल एप कनेक्टिविटी, सर्विस रिमाइंडर इंडिकेटर, सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, हैजर्ड वार्निंग इंडिकेटर, USB चार्जिंग पोर्ट,
12 V – 8 Ah VRLA और 170mm का ग्राउंड क्लीयरेंस मिल जाती है, वहीँ इसमें LED हेडलाइट व् टेललाइट और हैलोजन टर्न इंडिकेटर दिया जाता है, यह बाइक के 3 साल के वारंटी और 4 फ्री सर्विस के साथ आता है.
Royal Enfield Meteor 350 का परफॉरमेंस
रॉयल इनफील्ड की यह बाइक 349cc के सिंगल सिलिंडर फोर स्ट्रोक एयर आयल कूल्ड BS6 II इंजन के साथ आता है, जो अधिकतम 20.4PS पॉवर अथवा 27NM का टार्क प्रोड्यूस करती है, आपको बता दे कम्पनी दावा करती की है की इससे आप हर रास्तो पर लगभग 35 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेजं निकाल सकते है लेकिन ओनर द्वारा मिले रिपोर्ट के अनुसार यह सिटी में 41 किलोमीटर का माइलेजं देती है, साथ ही इसकी टॉप स्पीड 122 किलोमीटर प्रति घंटा की बताई जा रही है, इस बाइक में 15 लीटर फ्यूल कैपेसिटी टैंक और वेट मल्टीप्लेट क्लच दिया जाता है.
Royal Enfield Meteor 350 की कीमत
बात की जाये इस शानदार क्रूजर बाइक के कीमत की तो कम्पनी ने इसे कुल चार वेरिएन्ट्स के साथ भारतीय बाज़ार में उतारा है, जिसकी ऑन रोड दिल्ली की कीमत ₹2,42,952 से लेकर ₹2,70,192 रखी गयी है, इससे सम्बंधित और जानकारी आप अपने नजदीकी डीलरशिप या कम्पनी के अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करके पा सकते है.
यह भी पढ़ें: 68KM माइलेज के साथ लोगो का दिल जीतने आयी Hero की Super Splendor Xtec बाइक लेटेस्ट फीचर्स के साथ, जाने कीमत