लाजवाब लुक और फीचर्स से भरपूर Royal Enfield की नयी बाइक का दबदबा पुरे भारतीय बाज़ार में देखते बन रहा है, कम्पनी इस शानदार एडवेंचर बाइक का नाम Royal Enfield Guerrilla 450 रखा है, इसमें 452cc का पावरफुल इंजन तथा ड्यूल चैनल ABS दिया जाता है, साथ ही कम्पनी का दावा है की इससे आप 38 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज निकाल सकते है, आइये जाने इसके बारे में विस्तार से.
Royal Enfield Guerrilla 450 के फीचर्स
अपने डिजाईन से लोगो को दीवाना बनाने वाली Royal Enfield की इस बाइक में कमाल के फीचर्स देखने को मिलते है, इसमें सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, हैजर्ड वार्निंग इंडिकेटर, डिस्टेंस टू एम्प्टी इंडिकेटर, लो फ्यूल इंडिकेटर, 12 V, 8 AH की बैटरी, मोबाइल एप कनेक्टिविटी, USB चार्जिंग पोर्ट दिया जाता है, यह चार फ्री सर्विस, तीन साल के स्टैण्डर्ड वारंटी और 169mm ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ आता है, इस बाइक में LED हेडलाइट, टेललाइट तथा टर्न इंडिकेटर देखने को मिलता है.
यह भी पढ़ें: लुक और फीचर में Z900 को टक्कर दे रही है TVS Apache RTR 310, टॉप स्पीड जान उड़ जायेंगे होश
Royal Enfield Guerrilla 450 का इंजन और परफॉरमेंस
चलिए आपको बताये इसके इंजन के बारे में तो यह 452cc लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलिंडर इंजन के साथ आता है, जो अधिकतम 39.47bhp पॉवर तथा 40NM का टार्क प्रोड्यूस करता है, इसमें 11 लीटर फ्यूल कैपेसिटी टैंक और स्लिपर क्लच मिलता है, कम्पनी द्वारा दावा किया जा रहा है की इससे आप हर कंडीशन में 38 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज निकाल सकते है, वहीँ इसकी टॉप स्पीड 170 किलोमीटर प्रति घंटे की है.
Royal Enfield Guerrilla 450 की कीमत
बात की जाये इस दमदार बाइक के कीमत तो कम्पनी ने इसे हालही में कुल तीन वेरिएंट के साथ भारतीय बाज़ार में उतारा है, जिसकी Ex-Showroom कीमत ₹2,85,207 से लेकर ₹3,02,017 रखी गयी है, इससे सम्बंधित और जानकारी पाने के लिए आप अपने नजदीकी Royal Enfield के डीलर से संपर्क कर सकते है.
यह भी पढ़ें: Royal Enfield को मुह के बल गिराने आया 440cc इंजन के साथ Harley-Davidson X440, कीमत है सेगमेंट में बेस्ट