Jawa की मुश्किलें बढाने आई New Royal Enfield Classic 350 नए अवतार में और भी पावरफुल इंजन के साथ

आप सब जानते होंगे की भारतीय बाज़ार में रॉयल इनफिल्ड क्लासिक को नौजवान से लेकर बुढो तक सभी अवस्था के लोग पसंद करते है, फ़िलहाल कम्पनी ने Royal Enfield Classic 350 के अपग्रेडेड वर्शन को मार्केट में उतार दिया है, जिसके नए लुक और कलर्स देख ग्राहक दीवाने हो रहे है, इस बार इसके नए LED हेडलाइट सेटअप के साथ कीमत और इंजन में भी कई सारे बदलाव किये गये है, जिसके बारे में निचे विस्तार से चर्चा की गयी है.

Royal Enfield Classic 350 का डिजाईन

वैसे तो इसके पुराने मॉडल से लेकर अब तक के सभी मॉडल्स पर भारतीय लोगो द्वारा काफी प्यार दिखाया गया है, जिसका मुख्या कारण है की कम्पनी समय-समय पर इसके फीचर्स में कुछ न कुछ अपग्रेड करती रहती है, इस बार कम्पनी ने इसे सिगल सीट के साथ लांच किया जिसे आप मार्केट से बदलवा भी सकते है, वहीँ इसके फ्रंट में अब LED हेडलाइट सेटअप दिया जा रहा है जिसके अन्दर एक लाइन में रॉयल इनफील्ड लिखा गया है, जिसमे LED लाइट फिट की गयी है जो लाइट के साथ-साथ ही जलता है.

यह भी पढ़ें: Apache की हेकड़ी निकालने आयी Bajaj Pulsar N150 बाइक, बेहतरीन लुक के साथ मिलता है 46KM/L का माइलेज

Royal Enfield Classic 350 का परफॉरमेंस

इस बाइक में 349cc का फोर स्ट्रोक एयर आयल कूल्ड इंजन दिया जाता है, जो अधिकतम 20.21PS पॉवर तथा 27NM का टार्क जनरेट करता है, वहीँ यह 13 लीटर फ्यूल कैपेसिटी टैंक और वेटमल्टीप्लेट क्लच के साथ आता है, कम्पनी दावा कर रही है की इससे आप 41.55 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज निकाल सकते है, साथ ही इसकी टॉप स्पीड 120 किलोमीटर प्रति घंटे की नापी गयी है.

Royal Enfield Classic 350 के फीचर्स है लल्लनटॅाप

रॉयल इनफील्ड क्लासिक के इस अपग्रेडेड वर्शन में कई सारे नए फीचर्स दिए जाते है, जिसमे अब सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, 12V, 8 Ah, VRLA मेंटेनेंस फ्री बैटरी, मोबाइल चार्जिंग पोर्ट और हैजर्ड वार्निंग इंडिकेटर शामिल है, साथ ही यह 170mm ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ आता है, आपको बता दे कम्पनी इस बाइक के साथ 3 साल की वारंटी और 4 फ्री सर्विस प्रोवाइड करती है.

Royal Enfield Classic 350 की कीमत

बात की जाये इसके कीमत तो कम्पनी ने इसके अपग्रेडेड वेरिएंट को लांच करते ही इसके कीमत में इजाफा किया है, फ़िलहाल इसकी Ex-Showroom दिल्ली की ऑन रोड कीमत 2.25 लाख से लेकर 2.64 लाख है, इससे सम्बंधित और जानकारी पाने के लिए आप अपने नजदीकी य=रॉयल इनफील्ड के डीलर से संपर्क कर सकते है.

यह भी पढ़ें: वापसी करने को तैयार Yamaha RX 100, पावरफुल इंजन के साथ नए अवतार में सबको बनाएगी अपना दीवाना

नमस्ते, मेरा नाम हर्ष निगम है और मैं उत्तरप्रदेश, जिला-संत कबीर नगर का रहने वाला हूँ | मैंने 2022 में ब्लॉगिंग की शुरुवात की थी, मुझे ऑटो, स्मार्टफ़ोन, लैपटॉप और टेक्नोलॉजी के बारे में लिखना या किसी को बताने का बड़ा शौक है. अब, dainikkhabri.com की सहायता से, मैं आप तक ऑटो-टेक्नोलॉजी जगत से संबंधित हर खबर पहुँचाने के लिए तत्पर हूँ. धन्यवाद

Leave a Comment