फ्लैगशिप कैमरा से लडकियों को लुभाने आया Redmi Note 14 Pro Plus स्मार्टफ़ोन, 150W चार्जर से महज 15 मिनट में होगा फुल चार्ज

भारतीय बाज़ार में आज हर बजट में एक से एक स्मार्टफ़ोन उपलब्ध है, लेकिन चीनी स्मार्टफ़ोन निर्माता कम्पनी रेड्मी लेकर आ रहा है मिडरेंज के बजट में एक बेहतरीन स्मार्टफ़ोन जिसका नाम Redmi Note 14 Pro Plus रखा गया है, इसमे 8GB रैम, 5000mAH बैटरी के साथ 150W का फ़ास्ट चार्जर दिया जायेगा, वहीँ इसमें पावरफुल प्रोसेसर तथा शानदार कैमरा भी देखने भी मिलेगा आइये जाने इसके बारे में विस्तार से.

Redmi Note 14 Pro Plus का स्पेसिफिकेशन

Android v14 पर बेस्ड इस फ़ोन में MediaTek Dimensity 7350 चिपसेट के साथ 2.8 GHz क्लॉक स्पीड वाला Octa Core का प्रोसेसर दिया जायेगा, कम्पनी इसमें IP65 वाटर रेसिस्टेंट रेटिंग्स, सिक्यूरिटी के लिए ऑन स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर अथवा फेस अनलॉक और ड्यूल 5G कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स देगी, यह वाइट ब्लू और ब्लैक तीन कलर आप्शन के साथ आएगा.

यह भी पढ़ें: प्रीमियम कैमरा क्वालिटी के साथ OnePlus को धुल चटाने आया OPPO Reno 8 Pro 5G, मिलेगा 256GB स्टोरेज और 80W चार्जर भी

Redmi Note 14 Pro Plus का कैमरा

इस फ़ोन के रियर में 50MP+50MP+8MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जायेगा, जिससे आप प्रोफेशनल पिक्चर और विडियो क्लिक कर सकते है, वहीँ इसके फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा, जिससे अल्ट्रा HD विडियो रिकॉर्ड कर सकते है.

Redmi Note 14 Pro Plus का डिस्प्ले और बैटरी

रेड्मी का यह फ़ोन 6.71 इंच के प्रो AMOLED डिस्पले के साथ आएगा, जिसमे अधिकतम 1200 निट्स पीक ब्राइटनेस, Corning Gorilla Glass का प्रोटेक्शन और 144Hz रिफ्रेश रेट मिलता है, बात की जाये इसके बैटरी की तो कम्पनी इसमें 5000mAh लिथियम पोलिमर का दमदार बैटरी देगी, जिसके साथ एक USB Type-C मॉडल 150W का फ़ास्ट चार्जर मिल जायेगा.

Redmi Note 14 Pro Plus का लांच डेट और कीमत

आप जरुर से इस फ़ोन की कीमत व लांच डेट के बारे में जानने के लिए उत्सुक हो रहे होंगे, आपको बता दे कम्पनी ने इसके लांच डेट के बारे में अभी तक कोई अधिकारिक सुचना नहीं दी है, वहीँ लीक की माने तो यह अक्टूबर 2024 तक भारत में लांच होगा, और इसके शुरुवाती वेरिएंट की कीमत ₹36,990 रखी जा सकती है.

यह भी पढ़ें: पावरफुल प्रोसेसर और 68W फ़ास्ट चार्जर से महज 26 मिनट में होगा फुल चार्ज Motorola Edge 40 Neo 5G स्मार्टफ़ोन, कीमत मात्र इतनी

नमस्ते, मेरा नाम हर्ष निगम है और मैं उत्तरप्रदेश, जिला-संत कबीर नगर का रहने वाला हूँ | मैंने 2022 में ब्लॉगिंग की शुरुवात की थी, मुझे ऑटो, स्मार्टफ़ोन, लैपटॉप और टेक्नोलॉजी के बारे में लिखना या किसी को बताने का बड़ा शौक है. अब, dainikkhabri.com की सहायता से, मैं आप तक ऑटो-टेक्नोलॉजी जगत से संबंधित हर खबर पहुँचाने के लिए तत्पर हूँ. धन्यवाद

Leave a Comment