200MP धांसू कैमरा और 16GB रैम के साथ लांच Redmi Note 13 Pro 5G स्मार्टफ़ोन, महज इतने में

क्या आप इस बढ़ते 5G के उपयोग को देखते हुए मिडरेंज के बजट में एक नए 5G फ़ोन की तलाश में है तो यह खबर आपके काम का है, हालही में लांच Redmi Note 13 Pro 5G में बेहतरीन फीचर्स के साथ पावरफुल प्रोसेसर और 200MP का मेन कैमरा दिया जाता है, जो इस सेगमेंट में सबसे धांसू कैमरा सेटअप है, आइये देखे इसका कीमत और स्पेसिफिकेशन.

Redmi Note 13 Pro 5G का प्रोसेसर और बैटरी

इस फ़ोन में Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2 का दमदार प्रोसेसर दिया जाता है जो Android v13 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है, बात की जाये इसके बैटरी की तो यह 5100mAh लिथियम पोलिमर का पावरफुल बैटरी के साथ आता है, जिसके साथ एक USB Type-C मॉडल 67W का फ़ास्ट चार्जर मिलता है, इससे फ़ोन को 0-100% चार्ज होने में महज 44 मिनट का समय लगता है.

यह भी पढ़ें: 5500mAh बैटरी और 100W फ़ास्ट चार्जर के साथ आया Samsung के हेकड़ी निकालने OnePlus Ace 3V, कीमत बस इतनी

Redmi Note 13 Pro 5G का कैमरा है लल्लनटॅाप

रेड्मी के इस धाकड़ फ़ोन के रियर में 200MP+8MP+2MP का ट्रिपल OIS टेक्नोलॉजी वाला कैमरा सेटअप दिया जाता है, जिसकी सहायता से DSLR जैसे फोटो तथा विडियो क्लिक कर सकते है, इसके फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा मिलता है, जिससे फुल HD विडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है.

Redmi Note 13 Pro 5G का डिस्प्ले और फीचर्स

कम्पनी ने इस फ़ोन सेफ्टी के लिए ऑन स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर, IP54 वाटर रेसिस्टेंट रेटिंग्स, ड्यूल स्टीरियो स्पीकर्स और 5G कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स देती है, साथ ही इसमें 6.67 इंच का कलर OLED डिस्प्ले दिया जाता है, जिसमे अधिकतम 1800 निट्स पीक ब्राइटनेस, Corning Gorilla Glass Victus का प्रोटेक्शन और 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है.

Redmi Note 13 Pro 5G की कीमत

हालही में लांच हुए रेड्मी के इस फ़ोन को कम्पनी ने तीन अलग-अलग स्टोरेज आप्शन के साथ भारत मे लांच किया है, जिनकी कीमते भी भिन्न है, इन्हें आप ऑनलाइन शौपिंग प्लेटफार्म अथवा ऑफलाइन स्टोर से खरीद सकते है, इसके सभी वेरिएंट की कीमत निचे दी गयी है-

  • 8GB+128GB=₹21,499
  • 8GB+256GB=₹23,499
  • 12GB+256GB=₹24,999

यह भी पढ़ें: IPhone की क्लास लगाने आया Samsung Galaxy S24 FE स्मार्टफ़ोन, 12GB रैम और धांसू कैमरा के साथ महज इतने में

नमस्ते, मेरा नाम हर्ष निगम है और मैं उत्तरप्रदेश, जिला-संत कबीर नगर का रहने वाला हूँ | मैंने 2022 में ब्लॉगिंग की शुरुवात की थी, मुझे ऑटो, स्मार्टफ़ोन, लैपटॉप और टेक्नोलॉजी के बारे में लिखना या किसी को बताने का बड़ा शौक है. अब, dainikkhabri.com की सहायता से, मैं आप तक ऑटो-टेक्नोलॉजी जगत से संबंधित हर खबर पहुँचाने के लिए तत्पर हूँ. धन्यवाद

Leave a Comment