महज ₹14,999 में लांच 12GB रैम, 5000mAh बैटरी और 50MP कैमरा वाला Realme P1 5G स्मार्टफ़ोन

जैसा की आप सब जानते होने की नामी चीनी स्मार्टफ़ोन निर्माता कम्पनी रियलमी ने महज कुछ सालो में भारतीय बाज़ार में अपनी पकड मजबूत कर ली है, जिसका मुख्य कारण है इसके बजट सेगमेंट के फ़ोन जिसे हर कोई अफ्फोर्ड कर सकता है, फ़िलहाल कम्पनी ने अपने P सीरीज के तहत एक पॉकेट फ्रेंडली 5G फ़ोन भारत में लांच जिसे काफी पसंद भी किया जा रहा है, जिसका नाम Realme P1 5G रखा गया है, इसमें 6GB रैम के साथ 6GB का वर्चुअल रैम और 50MP का मेन कैमरा दिया जा रहा है, इसके कीमत और फीचर्स से सम्बंधित सारी जानकारी निचे दी गयी है.

Realme P1 5G का डिजाईन और बैटरी

रियलमी के इस फ़ोन का डिजाईन बिलकुल इसके लेटेस्ट नंबर सीरीज के समान है, बस कम्पनी ने इसमें नए कलर एड किये है जिसमे फ़ीनिक्स रेड और पीकॉक ग्रीन कलर शामिल है. आपको बता इसके बैटरी के बारे में तो यह 5000mAh लिथियम पोलिमर के बैटरी के साथ आता है, जिसके साथ एक USB Type-C मॉडल 45W फ़ास्ट चार्जर मिलता है, वहीँ यह फ़ोन रिवर्स चार्जिंग को भी सपोर्ट कर रहा है.

मिलता है ड्यूल कैमरा सेटअप

बात की जाये इस फ़ोन के कैमरा की तो यह 50MP+2MP के ड्यूल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है, अच्छे फोटो और विडियो कैप्चर करने के लिए कम्पनी इसमें नाईट मोड, स्ट्रीट शूटिंग मोड, मूवी मोड, स्लो मोशन, 20X डिजिटल ज़ूम जैसे फीचर्स देती है, साथ ही सेल्फी के लिए इसमें 16MP का फ्रंट दिया जाता है.

यह भी पढ़ें: OMG ! मात्र ₹9,999 में अपना बनाये 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी वाला Poco M6 Pro 5G स्मार्टफ़ोन

प्रोसेसर और डिस्प्ले मिलते है ख़ास

रियलमी कम बजट में अच्छे परफॉरमेंस वाले फ़ोन बनाने की वजह से काफी प्रसिद्ध है, हालाँकि कम्पनी इसमें भी Mediatek Dimensity 7050 का दमदार चिपसेट देती है जो 2.6 GHz क्लॉक स्पीड वाले Octa Core के प्रोसेसर के साथ आता है, यह फ़ोन Android v14 पर बेस्ड है. इस फ़ोन में 6.67 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जिसमे 2000 निट्स पीक ब्राइटनेस और 120Hz का रिफ्रेश रेट मिल जाता है.

जाने कीमत

रियलमी के इस नए सीरीज के लेटेस्ट फ़ोन को कम्पनी ने तीन अलग-अलग स्टोरेज आप्शन के साथ मार्केट में उतारा है, जिसे आप ऑनलाइन शौपिंग प्लेटफार्म व् स्टोर से खरीद सकते है. इसके सभी वेरिएन्ट्स की कीमत निचे दी गयी है-

  • 6GB+128GB = ₹14,999
  • 8GB+128GB = ₹15,999
  • 8GB+256GB= ₹16,999

यह भी पढ़ें- प्रीमियम लुक और IPhone जैसी कैमरा क्वालिटी के साथ आया OPPO Reno 12 Pro 5G स्मार्टफ़ोन, बस इतनी कीमत में

नमस्ते, मेरा नाम हर्ष निगम है और मैं उत्तरप्रदेश, जिला-संत कबीर नगर का रहने वाला हूँ | मैंने 2022 में ब्लॉगिंग की शुरुवात की थी, मुझे ऑटो, स्मार्टफ़ोन, लैपटॉप और टेक्नोलॉजी के बारे में लिखना या किसी को बताने का बड़ा शौक है. अब, dainikkhabri.com की सहायता से, मैं आप तक ऑटो-टेक्नोलॉजी जगत से संबंधित हर खबर पहुँचाने के लिए तत्पर हूँ. धन्यवाद

Leave a Comment