क्या आप कम बजट में नया 5G स्मार्टफ़ोन खरीदने की सोच रहे है तो आपको बता दे चीनी स्मार्टफ़ोन निर्माता कम्पनी रियलमी ने हालही में अपना एक तगड़ा फ़ोन भारतीय बाज़ार में उतारा है जिसका नाम Realme Narzo 70x 5G रखा गया है। इस फ़ोन में 4GB रैम के साथ 4GB का वर्चुअल रैम और 5000mAH का बड़ा बैटरी दिया जाता है। आइये जाने इसके बारे में विस्तार से।
Realme Narzo 70x 5G के फीचर्स व् कलर आप्शन
इस फ़ोन IP54 वाटर रेसिस्टेंट रेटिंग्स, साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, ड्यूल स्टीरियो स्पीकर्स और 5G कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स देती है। यह Android v14 पर बेस्ड है इसमें Mediatek Dimensity 6100 Plus चिपसेट के साथ 2.2 GHz क्लॉक स्पीड वाला Octa Core का प्रोसेसर दिया जाता है। यह दो कलर आप्शन के साथ आता है जिसमे इसे ब्लू और फारेस्ट ग्रीन कलर आप्शन शामिल है।
यह भी पढ़ें: मार्केट में धमाल मचाने लांच हुई कंटाप फीचर्स और 200MP कैमरा के साथ Realme 11 Pro Plus 5G, मात्र इतने में
Realme Narzo 70x 5G का बैटरी और डिस्प्ले
रियलमी के इस फ़ोन में 5000mAH लिथियम पोलिमर का शानदार बैटरी दिया जाता है जिसके साथ एक USB Type-C मॉडल 45W का फ़ास्ट चार्जर मिलता है। यह रिवर्स चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है। कम्पनी इसमें 6.72 IPS LCD डिस्प्ले देती है, जिसमे अधिकतम 950 निट्स पीक ब्राइटनेस और 120Hz रिफ्रेश रेट मिल जाता है।
Realme Narzo 70x 5G का कैमरा
इस फ़ोन के रियर में 50MP+2MP का ड्यूल कैमरा सेटअप दिया जाता है इसके कैमरा एप में पनोरमा, स्लो मोशन, टाइम लैप्स, HDR जैसे फीचर्स मिलते है। सेल्फी के इस धाकड़ फ़ोन में 8MP का फ्रंट कैमरा देखने को मिलता है। इससे फुल HD विडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है।
Realme Narzo 70x 5G की कीमत
आप जरुर से इस तगड़े फ़ोन के कीमत के बारे में सोच रहे होगे आपको बता हालही में लांच हुए इस फ़ोन को कम्पनी ने कुल तीन अलग-अलग वेरिएन्ट्स के साथ भारतीय बाज़ार में उतारा है। इसके 4GB+128GB=₹11,999, 6GB+128GB=₹12,999 और 8GB+128GB=₹13,999 रखी गयी है।
यह भी पढ़ें: सिर्फ ₹11,999 में घर लें जाये 8GB रैम और 5000mAh बैटरी वाला Redmi 12 5G स्मार्टफ़ोन