महज ₹9,999 में ख़रीदे प्रीमियम डिजाईन, 8GB रैम और 108MP कैमरा वाला Realme C53 स्मार्टफ़ोन

क्या आप इंतजारों के सीजन कम बजट में प्रीमियम लुक और बेहतरीन परफॉर्मेंस वाला नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो इस आर्टिकल के अंत तक बन रहे, नामी चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी ने कुछ समय पहले अपने C सीरीज के तहत एक धाकड़ फोन भारत में पेश किया है जिसका नाम Realme C53 रखा गया है, इस शानदार स्मार्टफोन में 108MP का मेन कैमरा और 4GB रैम के साथ 4GB का वर्चुअल रैम दिया जाता है, इस फोन की कीमत और खासियत के बारे में सारी जानकारी नीचे विस्तार से दी गई है.

Realme C53 के फीचर्स और कलर आप्शन

कम्पनी इस फ़ोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, मिनी कैप्सूल स्पीकर्स, 2TB एक्सपेंडेबल मेमोरी कार्ड स्लॉट और 90Hz रिफ्रेश रेट जैसे फीचर्स देती है, यह Android v13 पर बेस्ड है, इसमें Unisoc Tiger T612 चिपसेट के साथ 1.82GHz क्लॉक स्पीड वाला Octa Core का प्रोसेस्सर दिया जाता है, यह फ़ोन दो कलर आप्शन के साथ आता है, जिसमे चैंपियन गोल्ड और चैंपियन ब्लैक कलर शामिल है.

यह भी पढ़ें: महज ₹14,999 में लांच 12GB रैम, 5000mAh बैटरी और 50MP कैमरा वाला Realme P1 5G स्मार्टफ़ोन

Realme C53 में है 108MP का कैमरा और शानदार डिस्प्ले

रियलमी के इस फ़ोन में 108 MP + 2 MP का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया जाता है, इसके कैमरा एप में डिजिटल ज़ूम, कंटीन्यूअस शूटिंग, HDR पनोरमा, टाइम लैप्स जैसे फीचर मिलते है, फ्रंट में सेल्फी के लिए 8MP का कैमरा देखने को मिलता है, जिससे फूल HD विडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है, बात करे डिस्प्ले की तो यह 6.74 इंच के IPS LCD स्क्रीन के साथ आता है, जिसमे अधिकतम 560 निट्स का पीक ब्राइटनेस और 90Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है.

Realme C53 का बैटरी

इस फ़ोन में 5000mAH लिथियम पोलिमर का दमदार बैटरी दिया जाता है, जिसके साथ एक USB Type-C मॉडल 18W का फ़ास्ट चार्जर मिलता है, जिससे फ़ोन को फुल चार्ज होने में लगभग 2 घंटो का समय लगता है.

Realme C53 की कीमत

इस शानदार फ़ोन को कम्पनी को कुछ समय पहले ही तीन अलग-अलग स्टोरेज वेरिएन्ट्स के साथ भारतीय बाज़ार में उतारा है, इसके 4GB+128GB = ₹9,999, 6GB+64GB = ₹10,999 और 6GB+128GB = ₹11,999 रखी गयी है.

यह भी पढ़ें: OMG ! मात्र ₹9,999 में अपना बनाये 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी वाला Poco M6 Pro 5G स्मार्टफ़ोन

नमस्ते, मेरा नाम हर्ष निगम है और मैं उत्तरप्रदेश, जिला-संत कबीर नगर का रहने वाला हूँ | मैंने 2022 में ब्लॉगिंग की शुरुवात की थी, मुझे ऑटो, स्मार्टफ़ोन, लैपटॉप और टेक्नोलॉजी के बारे में लिखना या किसी को बताने का बड़ा शौक है. अब, dainikkhabri.com की सहायता से, मैं आप तक ऑटो-टेक्नोलॉजी जगत से संबंधित हर खबर पहुँचाने के लिए तत्पर हूँ. धन्यवाद

Leave a Comment