नमस्कार दोस्तों, क्या आपका बजट कम है और आप कम बजट में एक दमदार फीचर्स वाला नया स्मार्टफ़ोन खरीदने की सोच रहे है, तो आपको बता दे चीनी स्मार्टफ़ोन निर्माता कम्पनी Realme ने हालही में अपने C सीरीज के तहत एक शानदार स्मार्टफ़ोन भारत में लांच किया है जिसका नाम Realme C51 रखा गया है। इसमें 4GB रैम के साथ 4GB का वर्चुअल रैम और तगड़े परफॉरमेंस के लिए 5000mAh की बड़ी बैटरी दी जाती है। आइये देखे इसके फीचर्स व् कीमत।
Realme C51 का डिस्प्ले व् कैमरा
इस फ़ोन में 6.74 इंच का बड़ा IPS डिस्प्ले दिया जाता है, जिसमे अधिकतम 560 निट्स का पीक ब्राइटनेस और 90Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। यह 50MP+0.08MP के ड्यूल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसके कैमरा एप में टाइम लैप्स, पनोरमा, HDR, नाईट मोड, स्लो मोशन जैसे फीचर्स मिलते है। इसके फ्रंट में 5MP का सेल्फी कैमरा देखने को मिलता है।
यह भी पढ़ें: मात्र ₹13,999 में घर ले जाये 12GB रैम और 5000mAh बैटरी वाला Vivo का नया 5G स्मार्टफ़ोन
Realme C51 की बैटरी
रियलमी के इस फ़ोन द्वारा बेहतरीन परफॉरमेंस प्रदान करने के लिए कम्पनी इसमें 5000mAh लिथियम पोलिमर की दमदार बैटरी देती है। जिसके साथ एक USB Type-C मॉडल 33W का फ़ास्ट चार्जर मिल जाता है। इससे फ़ोन को फुल चार्ज होने में लगभग 80 मिनट का समय लगता है। वहीँ यह रिवर्स चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है।
Realme C51 के फीचर्स और कलर आप्शन
इस फ़ोन में मिनी कैप्सूल स्पीकर्स, साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, 2TB एक्सपेंडेबल मेमोरी कार्ड स्लॉट और सनलाइट स्क्रीन सपोर्ट जैसे फीचर्स मिलते है। यह Android v13 पर बेस्ड है, इसमें Unisoc T612 चिपसेट के साथ 1.8 GHz क्लॉक स्पीड वाला Octa Core का प्रोसेसर दिया जाता है। यह दो कलर आप्शन के साथ आता है, जिसमे कार्बन ब्लैक और मिंट ग्रीन कलर शामिल है।
Realme C51 की कीमत
बात की जाये डैशिंग लुक व् डिजाईन वाले इस फ़ोन के कीमत की तो कम्पनी ने कुछ महीनो पहले दो अलग-अलग स्टोरेज वेरिएंट के साथ भारतीय बाज़ार में लांच किया था। फ़िलहाल इस समय इसके कीमत में घटौती हुए जिससे इसके 4GB+64GB=₹8,999 और 4GB+128GB=₹9,499 हो गयी है।
यह भी पढ़ें: Samsung को धुल चटाने लांच हुआ प्रीमियम कैमरा क्वालिटी के साथ OPPO Reno 11 Pro स्मार्टफ़ोन, जाने कीमत