OnePlus की वाट लगाने आया मात्र ₹8,999 में 8GB रैम और 50MP कैमरा वाला Realme C51, पावरफुल प्रोसेसर के साथ डिजाईन है तगड़ा

आज के समय में बढ़ते महंगाई की वजह अपने लिए एक अच्छा फ़ोन खरीदना काफी कठिन हो गया है, इसी समस्या के निवारण के लिए रियलमी ने हालही में अपने C सीरीज के तहत अपना एक धाकड़ फ़ोन भारतीय बाज़ार में पेश किया है, जिसका नाम Realme C51 है, इसमें 50MP मेन कैमरा और 5000mAh का दमदार बैटरी दिया जायेगा, आइये देखे इसके फीचर्स और कीमत.

Realme C51 के फीचर्स और कलर आप्शन

यह फ़ोन Android v13 पर बेस्ड है इसमें Unisoc T612 चिपसेट के साथ 1.8 GHz क्लोक स्पीड वाला Octa Core का प्रोसेसर दिया जाता है, यह दो कलर आप्शन के साथ आता है, जिसमे कार्बन ब्लैक और मिंट ग्रीन कलर शामिल है, कम्पनी इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, 4GB रैम के साथ 4GB का वर्चुअल रैम और 2TB एक्सपेंडेबल मेमोरी कार्ड स्लॉट देती है.

यह भी पढ़ें: 3D Curved डिस्प्ले और 64MP कैमरा के साथ आपना जालवा बिखेरने आया Vivo T2 Pro 5G स्मार्टफ़ोन, देखे कीमत

Realme C51 का कैमरा और डिस्प्ले

इस फ़ोन में 6.74 इंच का IPS डिस्प्ले दिया जाता है, जिसमे अधिकतम 560 निट्स का पीक ब्राइटनेस और 90Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है, बात की जाये इसके कैमरा की तो यह 50 MP + 0.08 MP ड्यूल कैमरा सेटअप के साथ है, जिससे 1080p 30 fps क्वालिटी तक विडियो रिकॉर्ड की जा सकती है, वहीँ इसके फ्रंट में 5MP का सेल्फी कैमरा मिल जाता है.

Realme C51 की बैटरी

रियलमी के इस फ़ोन में 5000mAh लिथियम पोलिमर का शानदार बैटरी देखने को मिलता है, जिसके साथ एक USB Type-C मॉडल 18W का फ़ास्ट चार्जर दिया जाता है, आपको बता दे यह रिवर्स चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है.

Realme C51 की कीमत

आप इस फ़ोन को खरीदना चाहते है तो पहले जान ले की यह दो अलग-अलग स्टोरेज वेरिएन्ट्स के साथ आता है, जिनकी कीमत भी भिन्न है, इसके 4GB+64GB = ₹8,999 तथा 4GB+128GB = ₹9,999 रखी गयी है, इसे आप ऑनलाइन e-commerce अथवा स्टोर से खरीद सकते है.

यह भी पढ़ें: IPhone पड़ी फीकी 200MP कैमरा वाले Redmi Note 13 Pro Max 5G स्मार्टफ़ोन के सामने, मिलेगा 5200mAh बैटरी और 120W का चार्जर

नमस्ते, मेरा नाम हर्ष निगम है और मैं उत्तरप्रदेश, जिला-संत कबीर नगर का रहने वाला हूँ | मैंने 2022 में ब्लॉगिंग की शुरुवात की थी, मुझे ऑटो, स्मार्टफ़ोन, लैपटॉप और टेक्नोलॉजी के बारे में लिखना या किसी को बताने का बड़ा शौक है. अब, dainikkhabri.com की सहायता से, मैं आप तक ऑटो-टेक्नोलॉजी जगत से संबंधित हर खबर पहुँचाने के लिए तत्पर हूँ. धन्यवाद

Leave a Comment