जैसा की आप सब जानते होंगे की त्योहारों के सीजन स्मार्टफोए निर्माता कम्पनिया एक से बढ़कर एक फ़ोन मार्केट में उतारती रहती है, हालही में रियलमी ने भी अपना धांसू 5G फ़ोन बजट फ्रेंडली प्राइस पॉइंट में लांच किया है, जिसका नाम Realme 10 Pro है, इसमें 6GB रैम के साथ 6GB का वर्चुअल रैम और 108MP का मेन कैमरा दिया जाता है, आइये जाने इसके कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में विस्तार से.
Realme 10 Pro के फीचर्स और कलर आप्शन
यह फ़ोन Android v13 पर बेस्ड है, इसमें Qualcomm Snapdragon 695 चिपसेट के साथ 2.2 GHz क्लॉक स्पीड वाला Octa Core का प्रोसेसर दिया जाता है, कम्पनी इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, ड्यूल 5G सपोर्ट, 1TB एक्सपेंडेबल मेमोरी कार्ड स्लॉट और 33W का फ़ास्ट चार्जर देती है, यह कुल तीन कलर आप्शन के साथ आता है, जिसमे हाइपरस्पेस, डार्क मैटर और नेबुला ब्लू कलर शामिल है.
यह भी पढ़ें: प्रीमियम डिजाईन और 16GB रैम के साथ लांच Vivo T3 5G स्मार्टफोन, फीचर्स में है OnePlus का बाप
Realme 10 Pro का कैमरा और डिस्प्ले
इस धाकड़ फ़ोन के रियर में 108 MP + 2 MP का ड्यूल कैमरा सेटअप दिया जाता है, इसके कैमरा एप में नाईट सीन मोड, स्ट्रीट मोड, प्रोफेशनल मोड, स्लो मोशन, टाइम लैप्स, पनोरमा, मूवी मोड जैसे फीचर मिलते है, फ्रंट में 16 MP का सेल्फी कैमरा देखने को मिलता है, जिससे FHD विडियो रिकॉर्ड किया जा सकता है, बात करें इसके डिस्प्ले की तो यह 6.72 इंच IPS स्क्रीन के साथ आता है, जिसमे 680 निट्स पीक ब्राइटनेस और 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है.
Realme 10 Pro का बैटरी
रियलमी के इस फ़ोन में 5000mAh लिथियम पोलिमर का बड़ा बैटरी दिया जाता है, जिसके साथ एक Type-C मॉडल 33W का फ़ास्ट चार्जर मिलता है, इससे फ़ोन को फुल चार्ज होने में लगभग 85 मिनट का समय लगता है, यह रिवर्स चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है.
Realme 10 Pro की कीमत
बात की जाये इस धांसू फ़ोन के कीमत की तो कुछ समय पहले ही लांच हुए Realme 10 Pro को कम्पनी ने कुल दो अलग-अलग स्टोरेज वेरिएन्ट्स के साथ भारतीय मार्केट में उतारा है, इसके 6GB+128GB = ₹16,999 और 8GB+128GB = ₹19,999 रखी गयी है, इसे आप ऑनलाइन शौपिंग वेबसाइट और ऑफलाइन स्टोर से खरीद सकते है.
यह भी पढ़ें: OMG ! महज ₹6,499 में लांच 8GB रैम और 5000mAH बैटरी वाला Lava Yuva Star स्मार्टफ़ोन