जैसा की आप सब जानते होंगे की ओप्पो एक चीनी स्मार्टफ़ोन निर्माता कम्पनी है, जबकि इसके फ़ोनों को भारत समेत दुनिया भर में काफी पसंद किया जाता है, हालही में कम्पनी ने अपना एक धाकड़ 5G फ़ोन भारतीय बाज़ार में पेश किया है, जिसका नाम OPPO Reno 8 Pro रखा गया है, इस धांसू फ़ोन में बेहतरीन परफॉरमेंस के लिए पावरफुल प्रोसेसर अथवा 50MP का प्रीमियम ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है, इसके कीमत और खासियत की बारे में सारी जानकारी निचे विस्तार से दी गयी है.
OPPO Reno 8 Pro 5G का कैमरा है ज़बरदस्त
इस बेहतरीन लुक और डिजाईन वाले फ़ोन के रियर में 50MP+8MP+2MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जाता है, जिससे आप 4K अल्ट्रा HD विडियो रिकॉर्ड तथा शानदार पिक्चर क्लिक कर सकते है, इसमें सेल्फी के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा मिलता है, इससे भी फुल HD विडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है.
OPPO Reno 8 Pro 5G का डिस्प्ले व् प्रोसेसर
Android v12 पर बेस्ड इस फ़ोन में Mediatek Dimensity 8100-Max चिपसेट के साथ 2.85 GHz क्लॉक स्पीड वाला Octa Core का प्रोसेसर दिया जाता है, बात की जाये इसके डिस्प्ले की तो यह 6.7 इंच AMOLED स्क्रीन के साथ आता है, जिसमे अधिकतम 950 निट्स ब्राइटनेस, Corning Gorilla Glass 5 का प्रोटेक्शन और 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है.
OPPO Reno 8 Pro 5G का बैटरी
ओप्पो के इस फ़ोन में 4500mAh लिथियम पोलिमर का दमदार बैटरी दिया जाता है, जिसके साथ एक USB Type-C मॉडल 80W का फ़ास्ट चार्जर मिलता है, इससे फ़ोन को फुल चार्ज होने में महज 32 मिनट का समय लगेगा, साथ ही यह फोन रिवर्स चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है.
OPPO Reno 8 Pro 5G की कीमत
शानदार फीचर्स और डिजाईन वाले ओप्पो के इस फ़ोन को कम्पनी ने बीते साल भारतीय बाज़ार में उतारा है, लेकिन इसकी लोकप्रियता दिन प्रति दिन बढ़ते ही जा रही है, यह दो अलग-अलग वेरिएन्ट्स के साथ आता है, जिसके 8GB+256GB=₹32,999 और 12GB+256GB=₹34,490 रखी गयी है.