प्रसिद्ध चीनी स्मार्टफ़ोन निर्माता कम्पनी OPPO के तरफ से शानदार फ़ोन लांच जिसका नाम OPPO Reno 10 Pro Plus रखा गया है, इस फ़ोन में 6.74 इंच का बड़ा Curved डिस्प्ले और 64MP प्राइमरी कैमरा के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है, अगर आप इस रक्षाबंधन नया प्रीमियम 5G फ़ोन खरीदना चाहते है तो इस लेख के अंत तक बने रहें.
OPPO Reno 10 Pro Plus का स्पेसिफिकेशन
Android v13 बेस्ड इस फ़ोन में Qualcomm Snapdragon 8+ Gen1 चिपसेट के साथ 3.2 GHz क्लॉक स्पीड वाला Octa Core का प्रोसेसर दिया जाता है, कम्पनी ने इसे IR ब्लास्टर, ऑन स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर, UFS 3.1 स्टोरेज टाइप, 100W फ़ास्ट चार्जर और 5G कनेक्टिविटी जैसे और भी कई फीचर देती है, जो निचे दिए गये है.
यह भी पढ़ें: Samsung की हेकड़ी निकालने आया 64MP कैमरा और 4500mAh बैटरी के साथ OnePlus Nord CE 2 5G स्मार्टफ़ोन
OPPO Reno 10 Pro Plus का कैमरा और डिस्प्ले
इस फ़ोन के रियर में 64 MP + 50 MP + 8 MP का ट्रिपल OIS कैमरा सेटअप देखने को मिलता है, इसके कैमरा एप में पनोरमा, स्लो मोशन, नाईट फोटोज, प्रोफेशनल मोड, ड्यूल व्यू विडियो, टाइम लैप्स जैसे फीचर मिलते है, सेल्फी के इस धाकड़ फ़ोन में 32MP का कैमरा दिया जाता है, जिससे 30 fps FHD विडियो रिकॉर्ड कर सकते है. आपको बताये इसके डिस्प्ले के बारे में तो इसमें 6.74 इंच का Curved AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जिसमे अधिकतम 1400 निट्स ब्राइटनेस, Corning Gorilla Glass का प्रोटेक्शन और 120Hz रिफ्रेश रेट मिल जाता है.
OPPO Reno 10 Pro Plus का बैटरी
ओप्पो के इस फ़ोन में 4700mAh लिथियम पोलिमर का बड़ा बैटरी दिया जाता है, जिसके साथ एक USB Type-C मॉडल 100W का फ़ास्ट चार्जर मिलता है, जिससे फ़ोन कु फुल चार्ज होने में लगभग 22 मिनट का समय लगता है, यह रिवर्स चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है.
OPPO Reno 10 Pro Plus की कीमत
बात की जाये इसके कीमत की तो कम्पनी ने इसे कुछ समय पहले ही भारतीय बाज़ार में उतारा है, यह केवल एक ही स्टोरेज वेरिएंट के साथ आता है, जो 12GB+256GB है इसकी कीमत ₹39,999 रखी गयी है.
यह भी पढ़ें: महज ₹14,999 में घर ले जाये 16GB रैम और 50MP कैमरा वाला OPPO का यह 5G स्मार्टफ़ोन