प्रसिद्ध चीनी स्मार्टफ़ोन निर्माता कम्पनी OPPO ने बजट मिडरेंज के प्राइस पॉइंट पर कब्ज़ा करने के लांच किया OPPO K12x 5G स्मार्टफ़ोन, इस धाकड़ फ़ोन में 8GB रैम, 5100mAh बैटरी और ड्यूल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है, अगर आपका बजट 12 से 15 हज़ार के बिच है तो आप इसके स्पेसिफिकेशन के जरुर देखे.
OPPO K12x 5G का स्पेसिफिकेशन
ओप्पो के इस फ़ोन में MediaTek Dimensity 6300 के धांसू चिपसेट के साथ 2.4 GHz क्लॉक स्पीड वाला Octa Core का प्रोसेसर दिया जाता है, कम्पनी इस फ़ोन में 1TB हाइब्रिड मेमोरी कार्ड स्लॉट, साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, IP54 वाटर रेसिस्टेंट रेटिंग्स, 5G कनेक्टिविटी और 45W फ़ास्ट चार्जिंग जैसे कई सारे फीचर्स देती है, जो निचे दिए गये है.
OPPO K12x 5G का डिस्प्ले व् कैमरा
इस फ़ोन में 6.67 इंच का बड़ा LCD डिस्प्ले प्रोवाइड कराया जाता है, जिसमे 120Hz रेफ्रेस रेट, सेण्टर पंच होल डिस्प्ले और अधिकतम 1000 निट्स का पीक ब्राइटनेस मिलता है, बात करे इसके कैमरा की तो यह 32 MP + 2 MP के ड्यूल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है, जिसके कैमरा एप में प्रो मोड, ड्यूल व्यू विडियो, स्लो मोशन, टाइम लैप्स, पनोरमा जैसे फीचर दिए जाते है, सेल्फी के लिए इसमें 8MP का सेल्फी कैमरा मिल जाता है.
OPPO K12x 5G बैटरी
यह फ़ोन 5100mAh लिथियम पोलिमर के बेहतरीन बैटरी के साथ आता है, जिसके साथ एक USB Type-C मॉडल 45W का चार्जर मिलता है, इससे फ़ोन को 0-100% चार्ज होने में कम से कम 85-90 मिनट का समय लगता है.
OPPO K12x 5G की कीमत है शानदार
आपको बताये इसकी कीमत तो यह फ़ोन महज कुछ दिनों पहले ही भारत में लांच हुआ है, कम्पनी ने इसके 6GB+128GB = ₹12,999 और 8GB+256GB = ₹15,999 रखी है, इसे आप ओप्पो के स्टोर तथा ऑनलाइन खरीद सकते है, OPPO K12x 5G को दो कलर आप्शन के साथ उपलब्ध कराया गया है, जिसमे मिडनाईट वायलेट और ब्रीज ब्लू कलर शामिल है.
यह भी पढ़ें: प्रीमियम लुक और शानदार कैमरा के साथ लांच Samsung Galaxy A55 5G स्मार्टफ़ोन, डिस्प्ले क्वालिटी है ज़बरदस्त