8GB रैम, फ्लैगशिप कैमरा और 100W चार्जर से मात्र 19 मिनट में होगा फुल चार्ज OnePlus 11R 5G स्मार्टफ़ोन, कीमत बस इतनी

मिडरेंज के बजट में सैमसंग और विवो के खटिया खड़ी करने आया पोपुलर स्मार्टफ़ोन निर्माता कम्पनी वनप्लस का धमाकेदार 5G फ़ोन जिसका नाम OnePlus 11R 5G रखा गया है, यह फ़ोन 8GB रैम स्नैपड्रैगन के पावरफुल प्रोसेसर और 6.74 Curved डिस्प्ले के साथ आता है, आइये जाने इसके कीमत और फीचर्स के बारे में.

OnePlus 11R 5G के फीचर्स और कलर आप्शन

कम्पनी इसमें ऑन स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर, ड्यूल स्टीरियो स्पीकर्स, Dolby Atmos सपोर्ट और 5G कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स देती है, यह दो कलर आप्शन के साथ आता है, जिसमे गैलेक्टिक सिल्वर और सोनिक ब्लैक कलर शामिल है, आपको बता दे Android v13 के तहत इस फ़ोन में Qualcomm Snapdragon 8+ Gen1 चिपसेट के साथ 3.2 GHz क्लॉक स्पीड वाला Octa Core का प्रोसेसर दिया जाता है.

यह भी पढ़ें: लडकियों के दिलो पर राज करने आया 16GB रैम वाला Moto G85 5G स्मार्टफ़ोन, कैमरा क्वालिटी भी है बेस्ट, कीमत बस इतनी

OnePlus 11R 5G का कैमरा और बैटरी

इस फ़ोन के रियर में 50 MP + 8 MP + 2 MP का ट्रिपल OIS कैमरा सेटअप दिया जाता है, जिससे 4K रेसोल्यूशन में विडियो अथवा शानदार फोटो क्लिक कर सकते है, वहीँ सेल्फी के लिए इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा मिलता है, बात करे इसके बैटरी की कम्पनी इसमें 5000mAh लिथियम पोलिमर का दमदार बैटरी देती है, जिसके साथ एक USB Type-C मॉडल 100W का फ़ास्ट चार्जर मिल जाता है, जिससे फ़ोन को मात्र 19 मिनट में फुल चार्ज हो जायेगा.

OnePlus 11R 5G का डिस्प्ले

वनप्लस के शानदार फ़ोन में 6.74 इंच का Curved AMOLED डिस्प्ले दिया जाता है, जिसमे अधिकतम 1450 निट्स का पीक ब्राइटनेस, Corning Gorilla Glass 5 प्रोटेक्शन और 120Hz का रिफ्रेश रेट मिल जाता है.

OnePlus 11R 5G की कीमत

बात की जाये इस धमाकेदार फ़ोन के कीमत की तो कम्पनी ने इसे कुछ महीनो पहले ही भारतीय बाज़ार में उतारा था, आपको बता दे यह दो अलग-अलग स्टोरेज वेरिएन्ट्स के साथ आता है, जिसके 8GB+128GB=₹32,999 और 16GB+256GB=₹39,999 रखी गयी है, इसे आप कम्पनी अधिकारिक वेबसाइट अथवा स्टोर से खरीद सकते है.

यह भी पढ़ें: 108MP के क्वाड कैमरा सेटअप के साथ लांच होने को तैयार Samsung Galaxy M56 5G स्मार्टफ़ोन, जाने कीमत

नमस्ते, मेरा नाम हर्ष निगम है और मैं उत्तरप्रदेश, जिला-संत कबीर नगर का रहने वाला हूँ | मैंने 2022 में ब्लॉगिंग की शुरुवात की थी, मुझे ऑटो, स्मार्टफ़ोन, लैपटॉप और टेक्नोलॉजी के बारे में लिखना या किसी को बताने का बड़ा शौक है. अब, dainikkhabri.com की सहायता से, मैं आप तक ऑटो-टेक्नोलॉजी जगत से संबंधित हर खबर पहुँचाने के लिए तत्पर हूँ. धन्यवाद

Leave a Comment