अगर आप भी भारत में अच्छी-अच्छी इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश कर रहे हैं और उसमें हाई परफार्मेंस देखकर उसे खरीद लेते हैं। तो खरीदने से पहले हमें किन-किन बातों को ध्यान रखना चाहिए आज किस आर्टिकल में हम उसी के ऊपर डिटेल्स में चर्चा करने वाले हैं। Ola S1 Pro या Air स्कूटर लेने से पहले उसके हर पार्ट पुर्जे की कीमत कितनी होगी। इसे तो जानना अवश्य जरूरी है।
हमने जितने भी पार्ट पुर्जे के बारे में इस आर्टिकल में वर्णित किया है। उसे आप अपने बजट अनुसार खरीद सकते हैं। आपको यह पता होना चाहिए कि जब हमारी स्कूटर व गाड़ी खराब हो जाती है तो उसने कितने खर्च हो सकते हैं। आईए जानते हैं।
Ola S1 Pro या Ola S1 Air के फ्रंट बॉडी पैनल की कीमत
हमें पता है कि हर एक स्कूटर के लिए उसकी पैनल एवं बॉडी की खर्चा अलग-अलग होती है। बात करते हैं फ्रंट लुक वाइजर की जिसकी कीमत लगभग 1,100 रुपए का आता है। जो की Ola S1 Pro या Ola S1 Air दोनों के लिए सिमिलर है। वहीं इसके एलईडी हेडलाइट किसी कारण बस टूट जाती है तो इसकी कीमत आपको ₹5000 हो सकती है।
यदि फ्रॉड शो में अगर किसी प्रकार की प्रॉब्लम है या फिर फुट एरिया से नीचे किसी प्रकार की प्रॉब्लम के साथ फ्रेंड्स पार्ट टूट जाती है। तो इसे चेंजिंग करने के लिए आपको ₹1600 लगानी पड़ेगी। अच्छी बात यह है कि इसके साथ आपको एक नंबर प्लेट भी दी जाती है और इसका कोई भी अधिक चार्ज आपसे नहीं लिया जाता है।
फ्रंट मड गार्ड या फिर बैक मोटर कार्ड टूट जाती है तो आपको ₹450 इसकी कीमत बताई गई है इसके साइड पैनल और किसी प्रकार की प्रॉब्लम आती है तो उसे उसका खर्च 550 रुपए आते हैं।
ओला s1 में टच स्क्रीन कवर एरिया पर गौर करेंगे तो दो पैनल देखने को मिलेंगे पहला टच स्क्रीन अपर पैनल और दूसरा ओवर पैनल जिसके टूटने या फिर खराब होने पर आपको 600 से ₹700 बॉडी चार्ज देने होंगे।
इन दोनों स्कूटर के मेन पैनल पर अप्पर बॉडी पैनल की कीमत ₹2500 बताई गई है वही लोअर बॉडी पैनल की कीमत मात्र ₹1200 लगती है।
Ola S1 Air या Ola S1 Pro स्कूटर का साइड स्टैंड स्कूटर में से किसी एक स्कूटर में आपको स्टैंड की खराबी महसूस होती है तो आप उसे एक्सचेंज करवाना चाहते हैं तो आपको ₹380 केवल बॉडी चार्ज देने होंगे उसके साथ आपको अलग से मजदूरी चार्ज देने होंगे।
यदि किसी कारण बस चार्जिंग कैप में प्रॉब्लम या फिर टूटने की संभावना प्रतीत होती है तो चार्जिंग एरिया के टोपी को बदलने की जरूरत पड़ सकती है जिसकी कीमत 250 रुपए लगते हैं।
अंत में इसकी एलइडी लाइट तो ज्यादातर खराब होने की संभावना बहुत ही कम रहती है लेकिन मैं बता दूं कि यदि आपको इसमें किसी प्रकार की परेशानी आती है। तो इसके बदलवाने के क्या खर्च ₹1400 आ सकते हैं।
Ola S1 Air के बूट स्पेस बदलने का खर्चा आपको 1850 रुपए का भुगतान करना पड़ेगा वही आपको गाड़ी में किसी प्रकार की परेशानी आती है तो आपको 2250 रुपए लगते होंगे।
हमने जितने भी पार्ट पुर्जा के बारे में इस आर्टिकल में चर्चा किया है वह केवल मार्केटिंग प्राइस है। इसे बदलने और लगवाने का खर्च आपको अलग से भुगतान करने होंगे।