इस EV स्कूटर पर मिल रही 25,000 का डिस्काउंट, जानें कितनी बनेगी EMI

देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक मॉडल Ola S1 में अभी 25 हजार तक की बचत का आज लास्ट डेट हैं. और इसके साथ 2000 रुपया तक बदलने को भी दे रही हैं। कंपनी ने 75 republic day के पावन मौके पर अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर में छूट देकर एक प्रकार से देश प्रेम दिखाया हैं। इस ऑफर के तहत कम्पनी अपनी एस 1 सीरीज पर 25 हजार रुपए तक की डिस्काउंट से रही हैं। अगर आप भी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने का मन बना रहे है तो इस ऑफर का यह लास्ट डे हैं।

ओला वैसे तो पूरी इलेक्ट्रिक टू व्हीलर सेगमेंट में अपनी अच्छी पकड़ बना ली हैं और बाकी सारी कंपनियों से काफी आगे चले गई हैं. पिछले महीने ही ओला की करीबन 35 हजार यूनिट की बिक्री हुई, जो एक इलेक्ट्रिक टू व्हीलर सेगमेंट में बहुत बड़ा रिकॉर्ड रिकॉर्ड हैं।

ola ev scooter discount
ola ev scooter discount

दामदार फीचर्स और लंबी बैटरी रेंज और स्पीड वाले इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के एस1, एस1 प्रो और एस1 एयर जैसे तीन वेरिएंट में उपलब्ध हैं। अगर अप भी कम बजट में अच्छी two wheeler electric scooter देख रहे हैं. तो आगे हम आपको इसके वेरिएंट्स और कीमत के बारे में बताएंगे –

ओला एस 1 की एक्स शो रूम प्राइस 1.30 लाख रुपए हैं। इसमें 3kWh की बैटरी का इस्तमाल किया गया हैं, जिसे एक बार फुल चार्ज करने पर लगभग 128 किलोमीटर तक की रेंज तक चल सकती हैं। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर ओला एस1 की टॉप स्पीड 95km/h तक हैं. और इसे फुल चार्ज होने में कुल 5 घंटे तक का समय लगता हैं।

यह मॉडल कंपनी की एंट्री लेवल मॉडल हैं. इस स्कूटर में कंपनी ने ड्रम ब्रेक, पारंपरिक फोर्क, हब मोटर और रियर सस्पेंशन में कटौती करके इसके कीमत को कम किया गया हैं। इस मॉडल की एक्स शो रूम प्राइस 1,10,000 रुपए के इतनी हैं. ओला इस प्राइस पर टचस्क्रीन और 3kwh बैटरी ऑफर कर रही हैं।

इसमें लेटेस्ट MoveOS 3 OS दिया हैं, जिसमे प्रॉक्सिमिटी अनलॉक सिस्टम, पार्टी मोड, कॉलिंग, ब्लू टूथ, मूड्स और प्रोफाइल जैसे बहुत से फीचर्स मौजूद हैं. इस मॉडल के आने के बाद लग रहा है कंपनी ने S1 के यूनिट बेचना और बनना बंद कर दिया है.इसकी रेंज 141 km हैं।

यह भी पढ़ें:

We are passionate to provide you fresh and authentic content regularly. We always share the accurate insights to our readers. We have 7+ year experience in online media fields. Feel free to contact NewsDesk: [email protected]

Leave a Comment