देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक मॉडल Ola S1 में अभी 25 हजार तक की बचत का आज लास्ट डेट हैं. और इसके साथ 2000 रुपया तक बदलने को भी दे रही हैं। कंपनी ने 75 republic day के पावन मौके पर अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर में छूट देकर एक प्रकार से देश प्रेम दिखाया हैं। इस ऑफर के तहत कम्पनी अपनी एस 1 सीरीज पर 25 हजार रुपए तक की डिस्काउंट से रही हैं। अगर आप भी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने का मन बना रहे है तो इस ऑफर का यह लास्ट डे हैं।
Ola electric scooter price
ओला वैसे तो पूरी इलेक्ट्रिक टू व्हीलर सेगमेंट में अपनी अच्छी पकड़ बना ली हैं और बाकी सारी कंपनियों से काफी आगे चले गई हैं. पिछले महीने ही ओला की करीबन 35 हजार यूनिट की बिक्री हुई, जो एक इलेक्ट्रिक टू व्हीलर सेगमेंट में बहुत बड़ा रिकॉर्ड रिकॉर्ड हैं।
दामदार फीचर्स और लंबी बैटरी रेंज और स्पीड वाले इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के एस1, एस1 प्रो और एस1 एयर जैसे तीन वेरिएंट में उपलब्ध हैं। अगर अप भी कम बजट में अच्छी two wheeler electric scooter देख रहे हैं. तो आगे हम आपको इसके वेरिएंट्स और कीमत के बारे में बताएंगे –
Ola S1
ओला एस 1 की एक्स शो रूम प्राइस 1.30 लाख रुपए हैं। इसमें 3kWh की बैटरी का इस्तमाल किया गया हैं, जिसे एक बार फुल चार्ज करने पर लगभग 128 किलोमीटर तक की रेंज तक चल सकती हैं। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर ओला एस1 की टॉप स्पीड 95km/h तक हैं. और इसे फुल चार्ज होने में कुल 5 घंटे तक का समय लगता हैं।
Ola S1 एयर के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
यह मॉडल कंपनी की एंट्री लेवल मॉडल हैं. इस स्कूटर में कंपनी ने ड्रम ब्रेक, पारंपरिक फोर्क, हब मोटर और रियर सस्पेंशन में कटौती करके इसके कीमत को कम किया गया हैं। इस मॉडल की एक्स शो रूम प्राइस 1,10,000 रुपए के इतनी हैं. ओला इस प्राइस पर टचस्क्रीन और 3kwh बैटरी ऑफर कर रही हैं।
इसमें लेटेस्ट MoveOS 3 OS दिया हैं, जिसमे प्रॉक्सिमिटी अनलॉक सिस्टम, पार्टी मोड, कॉलिंग, ब्लू टूथ, मूड्स और प्रोफाइल जैसे बहुत से फीचर्स मौजूद हैं. इस मॉडल के आने के बाद लग रहा है कंपनी ने S1 के यूनिट बेचना और बनना बंद कर दिया है.इसकी रेंज 141 km हैं।
यह भी पढ़ें: