टनाटन फीचर्स के साथ कम कीमत में लांच हुई 2024 मॉडल New Tata Altroz फैमिली कार

नमस्कार दोस्तों, अगर आप भी इन त्योहारों के सीजन कम बजट में एक तगड़े फीचर्स व् माइलेज वाला नया फैमिली कार खरीदने की सोच रहे है तो आपको बता दे भारतीय फोर व्हीलर निर्माता कम्पनी टाटा ने हालही में सर्वगुण संपन्न फैमिली कार मार्केट में उतारा है, जिसका नाम New Tata Altroz रखा गया है। प्रीमियम लुक और तगड़े फीचर्स वाले इस कार की कीमत कम्पनी ने बहुत कम रखी है। निचे हमने इसके कीमत, परफॉरमेंस और खासियत के बारे में विस्तार से चर्चा की है।

New Tata Altroz का इंटीरियर और फीचर्स

शानदार लुक वाले इस कार का इंटीरियर भी काफी प्यारा बनाया गया है, यह ड्यूल टोन फिनिश के साथ आता है। इसमें सेण्टर आर्म रेस्ट, आइडियल स्टार्ट/स्टॉप बटन और क्लाइमेट कण्ट्रोल दिया जाता है। साथ ही इसके इंटीरियर में एम्बिएंट लाइटिंग का भी उपयोग क्या गया है, जो इसे काफी प्रीमियम लुक प्रदान करता है। बात करे इसके फीचर्स की इसमें फ्लोटिंग इन्फोटेंमेन्ट सिस्टम, डिजिटल क्लस्टर, रियर पार्किंग सेंसर और 345 लीटर का बूट स्पेस मिलता है।

यह भी पढ़ें: रंगबाज लोगो की पहली पसंद Mahindra की Scorpio Classic S11, पॉवरफुल इंजन के साथ देती है 15KM का माइलेज

New Tata Altroz का परफॉरमेंस

इस कार द्वारा तगड़ा परफॉरमेंस प्रदान करने के लिए इसमें 1199 का 1.2 लीटर Revotron पेट्रोल इंजन दिया जाता है जो अधिकतम 86.79bhp पॉवर तथा 115NM का टार्क प्रोड्यूस करती है। यह 5 स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स तथा 37 लीटर फ्यूल कैपेसिटी टैंक के साथ आता है। कम्पनी द्वारा मिली जानकारी के अनुसार 19.33 लीटर का माइलेज निकाल सकता है।

New Tata Altroz के सेफ्टी फीचर्स

टाटा की गाड़िया भारत समेत दुनिया भर में अपनी दमदार सेफ्टी की वजह से जानी जाती है। यह कार 2 एयरबैग्स के साथ आता है जो गाडी के फ्रंट रो में इनस्टॉल है। साथ ही इसमें एंटी लॉक ब्रकिंग सिस्टम, सीट बेल्ट वार्निंग और स्पीड अलर्ट जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए जाते है। आपको बता दे इस कार को ग्लोबल NCAP में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग्स मिली है।

New Tata Altroz की कीमत

बात की जाये इस दमदार कार के कीमत की तो यहकुछ समय पहले ही केवल एक ही मॉडल के साथ भारतीय बाज़ार में लांच हुआ है। आपको बता दे इसकी Ex-Showroom कीमत 6.65 लाख रूपए रखी गयी है। इससे सम्बंधित और जानकारी पाने के लिए आप अपने नजदीकी टाटा के डीलरशिप या कम्पनी के अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते है।

यह भी पढ़ें: पावरफुल इंजन और लक्जरी इंटीरियर के साथ मार्केट में अपना दबदबा बनाने आयी Tata Sumo Gold, देखे डिटेल्स

नमस्ते, मेरा नाम हर्ष निगम है और मैं उत्तरप्रदेश, जिला-संत कबीर नगर का रहने वाला हूँ | मैंने 2022 में ब्लॉगिंग की शुरुवात की थी, मुझे ऑटो, स्मार्टफ़ोन, लैपटॉप और टेक्नोलॉजी के बारे में लिखना या किसी को बताने का बड़ा शौक है. अब, dainikkhabri.com की सहायता से, मैं आप तक ऑटो-टेक्नोलॉजी जगत से संबंधित हर खबर पहुँचाने के लिए तत्पर हूँ. धन्यवाद

Leave a Comment