वैसे तो आप सब को पता होगा की पिछले लगभग 3 दशक से रॉयल एनफील्ड यानी बुलेट लोगो की पहली पसंद रही है, कम्पनी ने अपना रुतबा बरक़रार रखते हुए New Royal Enfield Classic 350 का नया वेरिएंट भारतीय बाज़ार में पेश किया है, इसमें वही 349cc का सिग्नेचर इंजन दिया जाता है, जिसमे काफी अपग्रेड देखने को मिले है, साथ ही आपको जानकर ख़ुशी होगी की अब यह पहले के मुकाबले और भी बेहतरीन माइलेज देगी, आइये जाने इसके बारे में विस्तार से.
New Royal Enfield Classic 350 में मिलते है लाजवाब फीचर्स
दबंग लुक वाले इस बाइक में कई सारे धाकड़ फीचर देखने को मिलते है, जैसे इसमें सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल ओडोमीटर, एनालॉग स्पीडोमीटर, हैजर्ड वार्निंग इंडिकेटर, क्लॉक,सर्विस रिमाइंडर इंडिकेटर, 12V, 8 Ah, VRLA मेंटेनेंस फ्री बैटरी मिल जाती है, यह 170mm ग्राउंड क्लीयरेंस, तीन साल के स्टैण्डर्ड वारंटी और चार फ्री सर्विस के साथ आता है, इस बाइक में हैलोजन हेडलैंप, टेललैम्प और टर्न इंडिकेटर दिया जाता है.
यह भी पढ़ें: सबसे बजट में आ रहा है Hero Classic 125 बाइक, कीमत और फीचर्स जान उड़ जायेंगे होश
New Royal Enfield Classic 350 का इंजन और माइलेज
रॉयल इनफिल्ड का यह बाइक 349cc के सिंगल सिलिंडर एयर और आयल कूल्ड इंजन के साथ आता है, जो अधिकतम 20.2bhp पॉवर तथा 27NM का टार्क प्रोड्यूस करती है, कम्पनी का दावा है की इससे आप हर कंडीशन में 38 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज निकाल सकते है, वही इसकी टॉप स्पीड 114 किलोमीटर प्रति घंटे की नापी गयी है, इसमें 13 लीटर फ्यूल कैपेसिटी टैंक और फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी देखने को मिलती है.
New Royal Enfield Classic 350 की कीमत
बात की जाये इस दमदार बाइक के कीमत की तो कम्पनी ने इसे कुल 6 वेरिएंट के साथ भारतीय बाज़ार में उतारा है, जिनकी कीमते भिन्न है, आपको बता दे इसकी Ex-Showroom कीमत 2.28 से 2.64 लाख रूपए रखी गयी है, इससे सम्बंधित और जानकारी पाने के लिए आप रॉयल इनफिल्ड के अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते है.
यह भी पढ़ें: अपग्रेडेड वर्शन के साथ लांच हुई Yamaha MT 15 V2 स्पोर्ट्स बाइक, जाने शोरूम कीमत और फीचर्स