नमस्कार दोस्तों, क्या आप इन दिनों एक नया 7 सीटर कार खरीदने की सोच रहे है तो आपको बता दे प्रसिद्ध कार निर्माता कम्पनी मारुती ने हालही में अपना एक तगड़ा 7 सीटर कार भारतीय बाज़ार में उतारा है जिसका नाम Maruti Invicto रखा गया है। इस डैशिंग लुक वाले कार में प्रीमियम इंटीरियर, लक्जरी कम्फर्ट और कई सारे शानदार फीचर्स देखने को मिलते है। निचे हमने इसके फीचर्स, परफॉरमेंस और कीमत के बारे में सारी जानकारी साझा की है।
Maruti Invicto के फीचर्स व् इंटीरियर
आपको बता दे इस कार में शानदार इंटीरियर देखने को मिलता है यह पनारोमिक सनरूफ, एम्बिएंट लाइट्स और फ्रंट विंडशील्ड के साथ आल ब्लैक और गोल्ड कलर का डैशबोर्ड दिया जाता है। बात की जाये इसके फीचर्स की तो इसमें 10.09 का बड़ा टच स्क्रीन इन्फोटेंमेन्ट सिस्टम मिलता है जो एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले को सपोर्ट करता है। वहीँ यह वेंटीलेटेड सीट, कीलेस एंट्री, फ्रंट एंड रियर पार्किंग सेंसर और 3 ड्राइव मोड्स जैसे फीचर्स के साथ आता है।
यह भी पढ़ें: तगड़े इंजन और शानदार फीचर्स के साथ आया 2024 मॉडल Kia Sonet 2024, जाने कीमत
Maruti Invicto का परफॉरमेंस
इस कार में 1987cc का पेट्रोल इंजन दिया जाता है जो अधिकतम 150.19bhp पॉवर तथा 188NM का टार्क प्रोड्यूस करती है। यह 52 लीटर फ्यूल कैपेसिटी टैंक और आटोमेटिक गियर बॉक्स के साथ आता है। कम्पनी द्वारा मिली जानकारी के अनुसार इससे आप 23.24 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज निकाल सकते है। साथ ही टॉप स्पीड 170 किलोमीटर प्रति घंटे की नापी गयी है।
Maruti Invicto के सेफ्टी फीचर्स
मारुती का यह कार सेफ्टी के मामले में अपने अन्य कार से काफी बेहतरीन है। कम्पनी इसमें 6 एयरबैग्स देती है। साथ ही इसमें एंटी लॉक ब्रकिंग सिस्टम, सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम, सीट बेल्ट वार्निंग, स्पीड अलर्ट और रियर व्यू कैमरा दिया जाता है।
Maruti Invicto की कीमत
आप जरुर से इस शानदार बाइक के कीमत के बारे में सोच रहे होंगे आपको बता दे कम्पनी ने इसे हालही में तीन अलग-अलग वेरिएन्ट्स के साथ भारतीय बाज़ार में उतारा है। जिसकी Ex-Showroom कीमत 28.74 लाख से शुरू होकर 32.92 लाख रखी गयी है। इससे सम्बंधित और जानकारी पाने के लिए आप मारुती के ऑफिसियल साईट पर विजिट कर सकते है।
यह भी पढ़ें: प्रीमियम फीचर्स व् तगड़े इंजन के साथ सेगमेंट में बेस्ट बनी 2024 मॉडल Maruti FRONX कार, जाने कीमत