नमस्कार दोस्तों, क्या आप इन त्योहारों के सीजन एक फीचर्स से भरपूर दमदार माइलेज देने वाला नया फैमिली कार खरीदने की सोच रहे है, तो आपको बता दे भारतीय की सबसे पसंदीदा चार पहिया वाहन निर्माता कम्पनी मारुती ने हालही में अपना एक धाकड़ कार भारत में पेश किया है जिसका नाम Maruti FRONX रखा गया है। प्रीमियम लुक और डिजाईन वाले इस कार को आप बेहद ही कम कीमत में अपना बना सकते है। आइये जाने इसके बारे में विस्तार से।
Maruti FRONX का इंटीरियर और सेफ्टी फीचर्स
इस कार में ड्यूल टोन इंटीरियर के साथ फ्लैट बॉटम स्टारिंग दिया जाता है। जो काफी प्रीमियम लुक प्रदान करता है। वहीँ इसमें रियर AC वेंट्स, आटोमेटिक क्लाइमेट कण्ट्रोल और क्रूज कण्ट्रोल जैसे फीचर्स मिलते है। बात की जाये इसके सेफ्टी फीचर्स की तो यह कुल 6 एयरबैग्स के साथ आता है। साथ ही इस फैमिली कार में एंटी लॉक ब्रकिंग सिस्टम, सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम, एंटी थेफ़्ट अलार्म और 360 व्यू कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलते है।
यह भी पढ़ें: खुबसूरत लुक और 26KMPL माइलेज के साथ लांच New Hyundai I10 कार, जाने कीमत
Maruti FRONX का परफॉरमेंस
मारुती के इस कार में तगड़े परफॉरमेंस के लिए 998cc का 1.0 लीटर का टर्बो इंजन दिया जाता है जो अधिकतम 98.69bhp पॉवर तथा 1476.6NM का टार्क प्रोड्यूस करती है। यह 6 स्पीड मैन्युअल तथा आटोमेटिक गियर बॉक्स अथवा 37 लीटर फ्यूल कैपेसिटी टैंक के साथ आता है। कम्पनी का दावा है की इससे आप हाईवे पर लगभग 21 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज निकाल सकते है।
Maruti FRONX के फीचर्स
शानदार लुक वाले इस कार में 9 इंच का बड़ा टच स्क्रीन इन्फोटेंमेन्ट सिस्टम दिया जाता है जो वायरलेस एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले को सपोर्ट करता है। इसमें इंटीग्रेटेड 2DIN ऑडियो, वायरलेस चार्जिंग पैड, रियर पार्किंग सेंसर, कीलेस एंट्री, इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन, पैडल शिफ्टर और 308 लीटर का बूट स्पेस देखने को मिल जाता है।
Maruti FRONX की कीमत
बात की जाये इस शानदार फैमिली कार के कीमत की तो हालही में लांच इस कार को कम्पनी ने ई अलग-अलग वेरिएन्ट्स के साथ भारतीय बाज़ार में उतारा है इसकी Ex-Showroom कीमत 7.51 लाख से शुरू होकर 13.04 लाख रखी गयी है। इससे सम्बंधित और जानकारी पाने के लिए आप अपने नजदीकी मारुती के डीलर से संपर्क कर सकते है।
यह भी पढ़ें: तगड़े इंजन और शानदार फीचर्स के साथ आया 2024 मॉडल Kia Sonet 2024, जाने कीमत