नमस्कार दोस्तों, भारतीय बाज़ार में आये दिन एक से बढ़कर एक नए फैमिली कार लांच हो रहे है, हालही में मारुती ने भी अपना एक चार्मिंग लुक वाला नया 5 सीटर कॉम्पैक SUV शानदार कीमत के साथ भारत में पेश किया है, जिसका नाम New Maruti Celerio है, इस धांसू कार में बेहतरीन फीचर्स के साथ प्रीमियम इंटीरियर और पावरफुल इंजन दिया जाता है, अगर आप भी इन त्योहारों के समय एक नया फैमिली कार खरीदना चाहते है तो यह कार आपके लिए बढ़िया विकल्प साबित हो सकती है, आइये देखे इसके खासियत और कीमत के बारे में.
New Maruti Celerio का परफॉरमेंस
मारुती के इस कार में 998cc का K10C पेट्रोल इंजन दिया जाता है जिससे अधिकतम 65.71bhp पॉवर तथा 89NM टार्क प्रोड्यूस किया जा सकता है, आपको बता दे यह कार 32 लीटर फ्यूल कैपेसिटी टैंक और 5 स्पीड मैन्युअल तथा आटोमेटिक गियर बॉक्स के साथ आता है, वहीँ कम्पनी द्वारा दावा किया जा रहा है की इस कार से आप हाईवे पर 28 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज निकाल सकते है, साथ ही आप इसे 150 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड तक भगा सकते है.
यह भी पढ़ें: Fortuner की डिमांड कम कर देगी Mahindra Thar ROXX, पावरफुल इंजन के साथ मिलता है बेहतरीन फीचर्स, देखे डिटेल्स
New Maruti Celerio का इंटीरियर और फीचर्स
यह कार प्रीमियम डैशबोर्ड तथा कॉकपिट के साथ आता है, साथ ही इसके सिंगल पेन सनरूफ और ड्यूल टोन कलर डैशबोर्ड मिल जाता है, इसमें ग्लोव बॉक्स, AC, हाइट एडजस्टेबल ड्राईवर सीट और फोल्डेबल रियर सीट मिलते है.
बात की जाये इसके फीचर्स की तो इसमें 7 इंच का बड़ा टच स्क्रीन इन्फोटेंमेन्ट सिस्टम मिलता है जो वायरलेस एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले को सपोर्ट करता है, साथ ही इस कार में रियर पार्किंग सेंसर, कीलेस एंट्री, आइडियल इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन, वौइस् कमांड और एयर क्वालिटी कण्ट्रोल जैसे फीचर्स दिए जाते है.
New Maruti Celerio के सेफ्टी फीचर्स
इस कार में सेफ्टी का ध्यान रखते हुए फ्रंट में 2 एयरबग्स दिए जाते है, साथ ही इसमें सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम, एंटी लॉक ब्रकिंग सिस्टम, चाइल्ड सेफ्टी लॉक्स और एंटी थेफ़्ट अलार्म जैसे फीचर मिलते है, इस कार में डे और लाइट रियर व्यू मिरर, EBD ब्रकिंग सिस्टम, स्पीड अलर्ट और स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर अनलॉक मिलता है.
New Maruti Celerio की कीमत
क्या आप भी इसके फीचर्स और परफॉरमेंस को देखकर इसे घर लाना चाहते है तो आपको बता दे कम्पनी ने इसे कई वेरिएन्ट्स के साथ भारतीय बाज़ार में उतारा है, जिसकी ऑन रोड दिल्ली की कीमत 5.44 लाख से शुरू होकर 7.93 लाख तक जाती है.
यह भी पढ़ें: Maruti Suzuki Hustle एक परफेक्ट फैमिली कार लांच, बेहतरीन इंजन और कमाल के फीचर्स के साथ देगी 32KM/L का माइलेज