जैसा की आप सब जानते होंगे की भारतीय बाज़ार में कम बजट में एक फीचर्स से भरपुर नया फैमिली कार मिलना काफी कठिन है। इसी मुश्किल को आसान बनाने लांच हुए Hyundai की धांसू फैमिली कार जिसका नाम New Hyundai i10 रखा गया है। शानदार फीचर्स व् बेहतरीन डिजाईन वाले इस कार में कम्पनी दमदार इंजन देती है जो हर प्रकार के रास्तो से 26KMPL का माइलेज निकालता है। निचे हमने इस कार से सम्बंधित सारी जानकारी साझा की है।
New Hyundai i10 का इंटीरियर और सेफ्टी फीचर्स
भारतीय बाज़ार में अपना दबदबा बनाने लांच हुई हुंडई के इस कार में प्रीमियम ग्लॉसी ब्लैक इंटीरियर दिया जाता है। जो काफी तगड़ा लुक प्रोवाइड करता है। यह 3.5 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और कूल्ड ग्लोव बॉक्स के साथ आता है। बात की जाये इसके सेफ्टी फीचर्स की तो कम्पनी इसमें 6 एयरबैग्स देती है। साथ ही इसमें सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम, एंटी थेफ़्ट अलार्म और एंटी लॉक ब्रकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स दिया जाता है।
New Hyundai i10 का परफॉरमेंस
इस कार में 1197cc का 1.2 l Kappa पेट्रोल इंजन दिया जाता है जो अधिकतम 82bhp पॉवर तथा 113.8NM का टार्क प्रोड्यूस करती है। यह 5 स्पीड आटोमेटिक गियर बॉक्स और 37 लीटर फ्यूल कैपेसिटी टैंक के साथ आता है। कम्पनी का दावा है की इससे आप हर कंडीशन में 26 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज निकाल सकते है।
New Hyundai i10 के फीचर्स
हुंडई के शानदार कार में बेहतरीन फीचर्स देखने को मिलते है। इसमें 8 इंच का बड़ा टच स्क्रीन इन्फोटेंमेन्ट सिस्टम दिया जाता है जो वायरलेस एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले को सपोर्ट करता है। वहीँ इसमें वायरलेस चार्जिंग पैड, कीलेस एंट्री, आटोमेटिक क्लाइमेट कण्ट्रोल, इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन जैसे फीचर्स मिलते है।
New Hyundai i10 की कीमत
हालही में लांच हुए हुंडई के इस कार को कम्पनी ने कई अलग-अलग पेट्रोल और CNG मॉडल के साथ भारतीय बाज़ार में उतारा है। इसकी Ex-Showroom कीमत 6.87 लाख से शुरू होकर 9.84 लाख तक जाती है। इससे सम्बंधित और जानकारी पाने के लिए आप अपने नजदीकी हुंडई के डीलरशिप से संपर्क कर सकते है।
यह भी पढ़ें: तगड़े इंजन और ज़बरदस्त फीचर्स के साथ लांच हुई New Maruti Wagon R फैमिली कार, जाने कीमत