जैसा की आप सब जानते होने की हीरो की बाइक को भारत युवाओ से लेकर वृद्ध तक सभी काफी पसंद करते है, लेकिन हीरो के Splendor Plus की भारतीय बाज़ार में अपनी एक अलग ही पहचान है, हालही में कम्पनी ने लेटेस्ट वेरिएंट बाज़ार में उतारा है, जिसे लोग काफी प्यार दिखा रहे है, इसमें दमदार इंजन के साथ कई सारे नए फीचर्स देखने को मिल रहे है, आइये जाने इसके कीमत, इंजन और खासियत के बारे में विस्तार से.
Hero Splendor Plus का इंजन और माइलेज
बात की जाये इस शानदार बाइक के परफॉरमेंस की तो कम्पनी इसमें 97.2cc का सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड BS6 II इंजन देती है, जो 7.91bhp पॉवर तथा 8.05NM का टार्क प्रोड्यूस करती है, इसमें 9.8 लीटर फ्यूल कैपेसिटी टैंक अथवाफ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी देखने को मिलती है, कम्पनी द्वारा साझा किये गये जानकारी के अनुसार यह नार्मल कंडीशन में 87 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज प्रदान करती है, वहीँ इसकी टॉप स्पीड 89 किलोमीटर प्रति घंटे की नापी गयी है.
Hero Splendor Plus के फीचर्स
हीरो के इस ज़बरदस्त बाइक में सेगमेंट में सबसे बेहतरीन फीचर्स मिलते है जैसे हैजर्ड वार्निंग इंडिकेटर, मेंटेनेस फ्री 12V – 3Ah बैटरी, इलेक्ट्रिक अथवा किक स्टार्ट आप्शन, रियर सस्पेंशन प्री लोड एडजस्टर, लो फ्यूल इंडिकेटर, एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल, 165mm का ग्राउंड क्लीयरेंस मिल जाता है, यह हैलोजन हेडलैंप, टेललाइट और टर्न इंडिकेटर के साथ आता है, साथ ही कम्पनी इसके साथ 5 साल का वारंटी और 4 फ्री सर्विस प्रोवाइड करती है.
Hero Splendor Plus की कीमत
आपको बता दे हीरो की इस लोकप्रिय बाइक को कम्पनी ने कुल 4 अलग-अलग वेरिएन्ट्स के साथ मार्केट में उतारा है, जिनकी कीमते भी भिन्न है, इसकी Ex-Showroom दिल्ली की ऑन रोड कीमत ₹91,626 से ₹94,734 तक रखी गयी है, इससे सम्बंधित और जानकारी पाने के लिए आप अपने नजदीकी डीलर या कम्पनी के अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते है.