भारतीय मार्केट में वैसे मारुति सुजुकी की गाड़ियां का अलग ही क्रेज हैं, क्योंकि ये चिप से प्रीमियम क्वालिटी की कारों के प्रोडक्शन और ग्राहकों को समझकर गाड़िया बनाते हैं। हाल ही में मारूति कंपनी ने वैगनआर फैक्स फ्यूल में लॉन्च की है.
फ्लैक्स फ्यूल उसे इंजन होते है, जो एथनॉल ब्लेंड वाले पेट्रोल से चलाए जाते हैं और जो ये वेगनर फ्लैक्स फ्यूल वाले में यही इंजन का उपयोग किया जाएगा. यानी आपके जेब अब पेट्रोल की कीमत का उतना असर नहीं पड़ेगा। मारुति सुजुकी ने इस इंडियन मोबिलिटी एक्सपो में अनविल किया हैं। आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से…
इंजन पावरट्रेन
इसके इंजन की बात करें तो इसमें 1.2लीटर का नॉर्मल एस्पोरेटेड चार सिलेंडर देखने को मिलेगा, जो 113Nm ka टॉर्क के साथ 88.bhp का पॉवर जेनरेट करने की क्षमता रखती हैं. इसमें पांच – स्पीड मैनुअल गियर का उपयोग किया गया हैं.
सबसे अच्छी बात यह है कि इस पॉवर ट्रेन को इथेनॉल पेट्रोल मिक्स फ्यूल से चलने के अनुसार बनाया गया हैं. पेट्रोल की तुलना यह पर्यावरण को 70% कम प्रदूषित करेगा जिससे ग्लोबल वार्मिंग से थोड़ी बहुत राहत मिलेगी।
अलग ही रंग है इस हैचबैक की
मारुति सुजुकी ने नई इस कार के गार्फिक्स में नए चटक फ्लोरोसेंट रंग का उपयोग किया है. जो इसे और भी आकर्षक बनाती हैं। और इस को देखकर लोग समझ जायेंगे की यह फ्लैक्स फ्यूल वाली कार हैं। मारुति कंपनी ने इसके हैचबैक के हाइलाइट्स शेयर लिए हैं। सूत्रों के अनुसार मारुती सुजुकी कंपनी इसे 2025 तक इन्डियन मार्केट में उतार सकती हैं. और इसकी कीमत सामान्य वेगानर से कुछ अधिक हो सकती हैं।
इथेनॉल मिक्स (फ्लैक्स फ्यूल कार)
यह फ्यूल में ज्यादा मात्रा इथेनॉल की होगी. मतलब इथेनॉल की मात्रा लगभग 50 से 70% मिला पेट्रोल. आजकल के बढ़ती मंहगाई में यह कार बहुत ही कम पैसों में आने वाले दिनों में ज्यादा यात्रा का आनंद देने की क्षमता रखेगी।
फीचर्स और टेक्नोलोजी
सब कार की तरह इस कार में भी मारुति कंपनी ने इस कार में भी बेहतरीन फीचर्स दिए हैं. इसमें कम्पनी ने 7 इंच का टचस्क्रीन इन्फोंटमेंट सिस्टम, म्यूजिक के चार स्पीकर, ब्लूटूथ केनेक्टिविटी, हिल होल्ड कंट्रोल, इंटरनेट कनेक्टिविटी जैसे बहुत से प्रीमियम फीचर्स उपलब्ध होंगे।