भारतीय ऑटो सेक्टर में मारूति कम्पनी की एक अलग ही दबदबा है. जिससे हर कोई वाकिफ हैं। मारुति सुजुकी फोर व्हीलर सेगमेंट में चिप से चिप और महंगी से महंगी लक्सरी व प्रीमियम कारों के लिए जानी जाती हैं. इनकी गाड़ियां बेहतरीन फीचर्स और टेक्नोलॉजी से लेस होते हैं।
जो ग्राहकों को कंफर्ट फील देते हैं. अभी सुजुकी मोटर्स ने वैगनआर में वेरिएंट में सीएनजी लॉन्च की हैं और यह वेरिएंट भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली फोर व्हीलर कारों में से एक हैं. जिससे इसकी लोकप्रियता और भी आकर्षक होती जा रही हैं।आइए जानते हैं विस्तार से इसके बारे में
Maruti Suzuki वेगनआर सीएनजी
यह कार सीएनजी मॉडल्स ने सबसे ज्यादा बिकने वाली कार वैगनआर CNG हैं.यह वाहन सेगमेंट में एक सक्सेसफुल सीएनजी व्हीकल बन गई हैं.मारुति सुजुकी की कार्यकारी निदेशक शशांक श्रीवास्तव ने बताया की wagonr सीएनजी भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली दस कारों में से एक हैं। अभी तक इस कार की तीन लाख यूनिट्स बिक चुकी हैं जो की अपने में ही एक बड़ी कामयाबी हैं।
बेहतरीन फीचर्स
पहली फीचर्स तो आप टाइटल पढ़ के ही जान गए होंगे की यह व्हीकल एक सीएनजी बेस्ड कार हैं. जो पेट्रोल में नहीं चलती। इसमें कार में सात इंच टचस्क्रीन डिसप्ले, music system के लिए चार स्पीकर, स्टेयरिंग माउंटेन ऑडियो और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और रेडियो स्टेशन कनेशन व 14 इंच अलॉय व्हील जैसे बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं।
इसमें सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो मारुति सुजुकी ने wagonr में आगे की तरफ दो एयर बैग, ईबीडी के साथ साथ एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर और हिल होल्ड सिस्टम (only AMT model) जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।
कीमत और इंजन एस्पेसिफिकेशन
मारुति की पुराने कार में 1 लीटर का के – सीरीज डुअल जेट और डुअल वीवीटी इंजन का इस्तमाल किया गया हैं. मारुति सुजुकी ने इस कार ने साइड सीएनजी बेस्ड इंजन दिया गया हैं।
यह सीएनजी कार 34 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज देती हैं. जो की एक सबसे बजट फ्रेंडली फीचर में से एक हैं। इसकी शुरुवाती कीमत लगभग 6.81 लाख रुपए हैं और टॉप मॉडल की बात करे तो इसकी कीमत लगभग इससे थोड़ी अधिक हो सकती हैं।
यह भी पढ़ें: