मार्केट को दहलाने 258km/hr के टॉप स्पीड वाली इलेक्ट्रिक एसयूवी ने दिया दस्तक! रेंज और लुक है कमाल के

Lotus Eletre इलेक्ट्रिक एसयूवी: आज के वर्तमान समय में सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के हर एक देश में इलेक्ट्रिक ऑटोमोबाइल का प्रचलन काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है। ऐसे में ग्लोबल मार्केट में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग इतनी ज्यादा बढ़ चुकी है कि इसे पूरा करने के लिए दुनिया के बड़ी से बड़ी ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनी बेहतर से बेहतर प्रोडक्ट डेवलप कर रही है।

इसी कड़ी में हाल ही में ग्लोबल मार्केट में एक कमाल के इलेक्ट्रिक एसयूवी को लांच किया गया है। जो अपनी लंबी रेंज और शानदार टॉप स्पीड के बल पर लोगों को अपना दीवाना बनाती नजर आ रही है। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में और भी विस्तार से।

112kwh की बैटरी

इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की सबसे खास बात इसमें दी गई लिथियम आयन के 112kwh की कैपेसिटी वाली बड़ी बैट्री पैक हो जाती है। इसी बड़ी बैट्री पैक के जरिए यह इलेक्ट्रिक एसयूवी आसानी से सिंगल चार्ज पर करीब 670 किलोमीटर से अधिक की रेंज देने में सक्षम होती है।

Lotus Eletre Electric SUV 2024
Lotus Eletre Electric SUV 2024

वही इस मॉडल का नाम Lotus Eletre इलेक्ट्रिक एसयूवी होने वाला है। जिसे ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जा चुका है। इसकी लुक्स इतनी शानदार है कि एक बार देखने के बाद आप फिदा हो जाएंगे। यह दुनिया के अब तक के सबसे महंगे इलेक्ट्रिक वाहनों में से एक है।

ड्यूल इलेक्ट्रिक मोटर ड्राइव

इसमें आपको ड्यूल इलेक्ट्रिक मोटर ड्राइव मिलता है यानी कि आगे केबल्स के साथ है पीछे के व्हील्स में भी मोटर को कनेक्ट किया गया है जिसके जरिए यह 710nm की टॉर्क और 603bhp की मैक्सिमम पावर प्रोड्यूस करती है। इससे आप इसकी पावर का अंदाजा खुद लगा सकते है। इस मोटर के जरिए ही ये इलेक्ट्रिक एसयूवी 258km/hr की टॉप स्पीड देने में सक्षम है।

अभी फिलहाल इतनी स्पीड देने वाली इलेक्ट्रिक एसयूवी शायद ही मार्केट में मौजूद हो। इसमें आपको डीसी के साथ ही एसी चार्जर दिया जाता है। जिसमे डीसी चार्जर के जरिए 1 घंटे से भी कम के समय में बैटरी को पूरी तरह से चार्ज कर सकेंगे।

कीमत आसमान छूती है

इसकी कीमत का अंदाजा लगा पाना हर किसी के लिए संभव नहीं है। क्योंकि इसकी कीमत जान करके आप भी बिल्कुल हैरान हो जाएंगे। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को ग्लोबल मार्केट में ₹2.03 करोड़ की एक्स शोरूम कीमत के साथ खरीदा जा सकता है। जो देखा जाए तो एक मिडिल क्लास फैमिली वाले लोगों के लिए खरीदना शायद संभव नहीं है।

यह भी पढ़ें:

We are passionate to provide you fresh and authentic content regularly. We always share the accurate insights to our readers. We have 7+ year experience in online media fields. Feel free to contact NewsDesk: [email protected]

Leave a Comment