इन दिनों भारतीय बाज़ार में KTM के बाइक्स को काफी पसंद किया जाता है। हालही में कम्पनी ने अपना एक डैशिंग बाइक भारत में लांच किया है जिसका नाम KTM 390 Duke रखा गया है। इस शानदार फ़ोन में पावरफुल इंजन के साथ ड्यूल चैनल ABS और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी वाले फीचर्स देखने को मिलते है। अगर आप भी इन त्योहारों के सीजन एक नया स्पोर्ट्स बाइक खरीदना चाहते है तो यह आपको लिए बेहतरीन विकल्प साबित हो सकती है। आइये जाने इसके कीमत और फीचर्स के बारे में।
KTM 390 Duke के फीचर्स
स्टाइलिश लुक वाले इस स्पोर्ट्स बाइक में कम्पनी द्वारा लेटेस्ट फीचर्स व् टेक्नोलॉजी प्रोवाइड की जाती है। सबसे पहले इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, स्पीडोमीटर मिलता है। वही इसमें हैजर्ड वार्निंग इंडिकेटर, सर्विस रिमाइंडर इंडिकेटर, 12 V, 8 AH मेंटेनेंस फ्री बैटरी, मोबाइल एप कनेक्टिविटी व् चार्जिंग पोर्ट और ट्रैक्शन कण्ट्रोल जैसे फीचर्स दिए जाते है। यह दो साल के वारंटी और तीन फ्री सर्विस के साथ आता है। इस बाइक में LED लाइट्स सेटअप देखने को मिलता है।
KTM 390 Duke का इंजन व् माइलेज
KTM के इस बाइक द्वारा बेहतरीन परफॉरमेंस पाने के लिए कम्पनी इसमें 398.63cc का लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलिंडर इंजन दिया जाता है जो अधिकतम 45.3bhp पॉवर तथा 39NM का टार्क प्रोड्यूस करती है। यह 15 लीटर फ्यूल कैपेसिटी टैंक और स्लिपर क्लच के साथ आता है। आपको बता दे इससे आप 30 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज निकाल सकते है वहीँ इसकी टॉप स्पीड 167 किलोमीटर प्रति घंटे की बताई जा रही है।
KTM 390 Duke की कीमत
आप जरुर से इस तगड़े स्पोर्ट्स बाइक के कीमत के बारे में सोच रहे होंगे तो आपको बता दे कम्पनी ने इसे कुछ समय पहले ही केवल ही वेरिएंट के साथ भारत में लांच किया जिसकी Ex-Showroom कीमत ₹3,68,802 रखी गयी है। इससे सम्बंधित और जानकारी पाने के लिए आप अपने नजदीकी KTM के डीलरशिप से संपर्क कर सकते है।
यह भी पढ़ें: नए लुक और 70KM/L माइलेज से सबको चौकाने आया Bajaj CT 110x, और भी बेहतरीन इंजन के साथ