आपको बात दे Kinetic Motors जैसे कंपनी ने काइनेटिक ग्रुप ने लूना को साल 1972 में मार्केट में उतारा था लेकिन कुछ सालो बाद ही इस स्कूटर के लोकप्रियता धीरे-धीरे खत्म होने लगे। तेजी से बढ़ते आधुनिकता के साथ इस स्कूटर की डिमांड भी गिरती चली गई।
लेकिन कंपनी एक बार फिर से पुरानी यादें को ताजा करने के लिए इसी Luna को अब इलेक्ट्रिक अवतार में पेश कर दी है जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है। पुराने वाले लूना और इस नए लूना में आपको काफी अंतर देखने को मिल जाएगा। आगे इस पोस्ट में इस इलेक्ट्रिक लूना के बारे में विस्तार से बात करने वाले हैं।
Kinetic Luna Electric Scooter
कंपनी ने इसे ईवी मार्केट में है में ही लॉन्च किया है। इसमें आपको काफी सारे अपडेटेड फीचर्स को भी छोड़ा है ताकि लोग इस इलेक्ट्रिक लूना को काफी ज्यादा पसंद करें। वैसे कंपनी ने 26 जनवरी 2024 से ही काइनेटिक ई लूना (Kinetic E-Luna) इलेक्ट्रिक स्कूटर की ऑनलाइन बुकिंग शुरू कर दी गई थी। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बजट फ्रेंडली श्रेणी में आता है।
इसमें कम्पनी की ओर से 2kwh की लिथियन ऑयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है जिसके साथ जिसके साथ 2.95bhp क्षमता वाली हब मोटर जोड़ी है, जोकी 22Nm का पिक टॉर्क जनरेट करती है।
10 रुपए में चलती है 100 किलोमीटर
अगर रेंज की बात करें तो यह इलेक्ट्रिक लूना सिंगल चार्ज में 110 किलोमीटर के ड्राइविंग रेंज प्राप्त की जा सकती है. वहीं इसके टॉप स्पीड 50 किलोमीटर प्रति घंटा की है। इसके बैटरी को नॉर्मल चार्जर से 4 से 5 घंटे में फुल चार्ज कर सकते हैं।
इस इलेक्ट्रिक का स्कूटर की सबसे खास बात है कि कंपनी दावे के मुताबिक यह इलेक्ट्रिक स्कूटर मात्र ₹10 की बिजली खपत के साथ 100 किलोमीटर तक की रेंज देने में सक्षम है।
मिलते है काफी बेहतर स्पेसिफिकेशन
इलेक्ट्रिक मोपेड में चार राइडिंग मोड भी मिलते हैं, जिसमें इको, सिटी, स्पीड और स्पोर्ट शामिल हैं। इसमें एक साइड-स्टैंड सेंसर, फ्रंट लेग गार्ड, साड़ी गार्ड, सेफ्टी लॉक, बैग हुक और एक यूएसबी चार्जिंग पोर्ट भी दिया गया है।
कीमत है काफी अफोर्डेबल
कंपनी का कहना है कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को गरीब से गरीब लोग भी आसानी से खरीद सकते हैं। वैसे कंपनी इसकी कीमत मात्र 69,990 रुपये है। इसकी रनिंग कॉस्ट महज 10 पैसे प्रतिकिमी है।