तगड़े इंजन और शानदार फीचर्स के साथ आया 2024 मॉडल Kia Sonet 2024, जाने कीमत

भारत में काफी पसंद की जाने वाली बजट फैमिली कार में से एक किआ की Kia Sonet 2024 भी है। फ़िलहाल कम्पनी ने इसके नया मॉडल भारतीय बाज़ार में उतारा है जिसका लुक व् डिजाईन के साथ इंटीरियर भी पहले के मुकाबले काफी अपग्रेड कर दिया गया है। इसमें 1493cc अ पावरफुल इंजन दिया जाता है जिससे आप हर कंडीशन में 24 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज निकाल सकते है। निचे इसके परफॉरमेंस और कीमत के बारे में विस्तार से चर्चा की गयी है।

Kia Sonet 2024 का इंटीरियर और फीचर्स

किआ के इस बेहतरीन फैमिली कार में आल ब्लैक कलर इंटीरियर के साथ LED एम्बिएंट लाइटिंग देखने को मिलती है जो काफी एस्थेटिक लुक प्रदान करती है। वहीँ इसमें कनेक्टेड इन्फोटेंमेन्ट सिस्टम और डिजिटल क्लस्टर मिल जाता है। बात की जाये इसके फीचर्स की तो यह 10.25 इंच के बड़े टच स्क्रीन इन्फोटेंमेन्ट सिस्टम के साथ आता है। साथ ही इस कार में वायरलेस चार्जिंग पैड, वेंटीलेटेड सीट और फ्रंट तथा रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स मिलते है।

यह भी पढ़ें: तगड़े इंजन और ज़बरदस्त फीचर्स के साथ लांच हुई New Maruti Wagon R फैमिली कार, जाने कीमत

Kia Sonet 2024 का परफॉरमेंस

इस कार में कम्पनी 1492cc का 1.5 लीटर CRDi VGT डिजन इंजन दिया जाता है जो अधिकतम 114bhp पॉवर तथा 250NM का टार्क प्रोड्यूस करती है। यह 6 स्पीड आटोमेटिक अथवा मैन्युअल गियर बॉक्स और 45 लीटर फ्यूल कैपेसिटी टैंक के साथ आता है। कम्पनी का दावा है की इससे आप हर प्रकार के रास्तो से 24 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज निकाल सकते है।

Kia Sonet 2024 के सेफ्टी फीचर्स

यह कार काफी तगड़ा सेफ्टी प्रोवाइड करती है इसमें 6 एयरबैग्स मिलते है। वहीँ इस कार में सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम, एंटी लॉक ब्रकिंग सिस्टम, एंटी थेफ़्ट अलार्म, सीट बेल्ट वार्निंग, ट्रैक्शन कण्ट्रोल, स्पीड अलर्ट और 360 व्यू कैमरा दिया जाता है।

Kia Sonet 2024 की कीमत

बात की जाये इस दमदार फैमिली कार के कीमत की तो कम्पनी ने इसे कुछ समय पहले ही कई अलग-अलग वेरिएन्ट्स के साथ भारतीय बाज़ार में उतारा है। इसकी Ex-Showroom कीमत 8 लाख से शुरू होकर 15.77 लाख तक जाती है। इससे सम्बंधित और जानकारी पाने के लिए आप कम्पनी के अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते है।

यह भी पढ़ें: खुबसूरत लुक और 26KMPL माइलेज के साथ लांच New Hyundai I10 कार, जाने कीमत

नमस्ते, मेरा नाम हर्ष निगम है और मैं उत्तरप्रदेश, जिला-संत कबीर नगर का रहने वाला हूँ | मैंने 2022 में ब्लॉगिंग की शुरुवात की थी, मुझे ऑटो, स्मार्टफ़ोन, लैपटॉप और टेक्नोलॉजी के बारे में लिखना या किसी को बताने का बड़ा शौक है. अब, dainikkhabri.com की सहायता से, मैं आप तक ऑटो-टेक्नोलॉजी जगत से संबंधित हर खबर पहुँचाने के लिए तत्पर हूँ. धन्यवाद

Leave a Comment