Bullet का दबदबा ख़तम करने आया पावरफुल इंजन और तगड़े फीचर्स के साथ Jawa 42 FJ Bike, जाने कीमत

जैसा की आप सब जानते होंगे की भारतीय बाज़ार में प्रीमियम बाइक सेगमेंट में लोग बुलेट और जावा जैसे कम्पनियों के बाइक्स को ज्यादा पसंद करते है। फ़िलहाल जावा ने बुलेट को टक्कर देने के लिए भारत में अपना एक दमदार बाइक लांच किया है जिसका नाम Jawa 42 FJ रखा गया है। डैशिंग लुक वाले इस बाइक में कम्पनी के 334cc का पावरफुल इंजन देती है। वहीँ इसके कई सारे लेटेस्ट टेक्नोलॉजी वाले फीचर्स देखने को मिल जाते है। आइये जाने इसके कीमत और फीचर्स के बारे में।

Jawa 42 FJ के फीचर्स

इस तगड़े बाइक में कई सारे लेटेस्ट फीचर्स देखने को मिलते है जैसे इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, हैजर्ड वार्निंग इंडिकेटर, मोबाइल कनेक्टिविटी तथा चार्जिंग पोर्ट, सर्विस रिमाइंडर इंडिकेटर, रियर सस्पेंशन प्री लोड एडजस्टर और 170mm का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है। यह 4 फ्री सर्विस और 2 साल के स्टैण्डर्ड वारंटी के साथ आता है। वहीँ इसमें LED लाइट्स सेटअप दिए जाते है।

यह भी पढ़ें: 60KMPL माइलेज के साथ TVS की हवा टाईट करने लांच हुआ Honda Shine 125 बाइक, लल्लनटॉप फीचर्स के साथ

Jawa 42 FJ का इंजन व् माइलेज

आपको बता दे जावा के इस बाइक में 334cc का लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलिंडर BS6 II इंजन दिया जाता है जो अधिकतम 28.76bhp पॉवर तथा 29.62NM का टार्क प्रोड्यूस करती है। कम्पनी द्वारा मिली जानकारी के अनुसार इससे आप हर कंडीशन में 35 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज निकाल सकते है। वहीँ इसकी टॉप स्पीड 145 किलोमीटर प्रति घंटे की बताई जा रही है। यह 6 स्पीड गियर और 12 लीटर फ्यूल कैपेसिटी टैंक के साथ आता है।

Jawa 42 FJ की कीमत

आप जरुर से इस तगड़े बाइक के कीमत के बारे में सोच रहे होंगे आपको बता दे कम्पनी ने इसे कुछ दिनों पहले ही भारतीय बाज़ार में उतारा है जिसकी Ex-Showroom कीमत ₹ 2,32,600 से शुरू होकर ₹ 2,56,114 तक जाती है। इससे सम्बंधित और जानकारी पाने के लिए आप अपने नजदीकी जावा के डीलर से संपर्क कर सकते है।

यह भी पढ़ें: 68KM माइलेज के साथ युवाओ के दिलो पर राज करने आयी Honda Shine 100 बाइक, कीमत है काफी कम

नमस्ते, मेरा नाम हर्ष निगम है और मैं उत्तरप्रदेश, जिला-संत कबीर नगर का रहने वाला हूँ | मैंने 2022 में ब्लॉगिंग की शुरुवात की थी, मुझे ऑटो, स्मार्टफ़ोन, लैपटॉप और टेक्नोलॉजी के बारे में लिखना या किसी को बताने का बड़ा शौक है. अब, dainikkhabri.com की सहायता से, मैं आप तक ऑटो-टेक्नोलॉजी जगत से संबंधित हर खबर पहुँचाने के लिए तत्पर हूँ. धन्यवाद

Leave a Comment