Hyundai exter XUV: धांसू फीचर्स के साथ दिखेगी ये Hyundai की रापचिक लुक वाली कार…

Hyundai कम्पनी भारत में अपने एसयूवी फोर व्हीलर सेगमेंट में सबसे ज्यादा गाड़ियां बेचने वाली कंपनियों में से एक है। इनकी कार फ्यूचरेस्टिक और इंटियर में बहुत तगड़ी परफॉमेंस देती हैं. यह ऑटो मोबाइल सेक्टर की बहुत ही प्रीमियम लुक की गाड़ियों के लिए जानी जाती हैं। Hyundai motor हाल ही में hyundai exter को लॉन्च की हैं-

यह कार हुंडई मोटर ऑटो मोबाइल सेक्टर का एक्सयूवी कार में से एक हैं। इस कार को हुंडई कंपनी ने पांच वेरिएंट में लॉन्च किया हैं. इस एक्सयूवी की शुरुवाती कीमत (X show room price) लगभग 6 लाख रुपए तक हैं। कंपनी ने इस कार में सनरूफ भी प्रोवाइड कराया हैं। यह सात सीटों के साथ साथ बूट स्पेस भी दिया गया  हैं।

Hyundai Exter SUV
Hyundai Exter SUV

इस गाड़ी को हुंडई ने दो ऑप्शन में उतरा हैं, सीएनजी और पेट्रोल ईंधन विकल्प भी देती है कम्पनी। इस कार में 1.2 L NA पेट्रोल इंजन 113.8 एनएम के मुकाबले 83 पीएस की शक्ति प्रदान करेगा। वही अगर सीएनजी में इस्तमाल करे तो 95.2 एनएम के मुकाबले 69 पीएस का पॉवर जनरेट करने में सक्षम रहेगा।

यह लमशम 27 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगा। इसका इंजन आपको 5 स्पीड एमटी और 5 स्पीड एएमटी दोनो ऑप्शन में देखने को मिलेगा, लेकिन सीएनजी केवल एमटी ऑप्शन देखने को मिलेगा।

इसके अलावा इसमें आपको वायरलेस चार्जर, काइलमेट कन्ट्रोल, इनबिल्ट नेविगेशन के साथ साथ एक डेसकम भी दिया हैं। और ऑटो हेडलैंप, छः एयरबैग, ईएससी,हिल होल्ड कंट्रोल सिस्टम और बहुत से बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं। इसमें आपको लगभग 17 वेरिएंट देखने को मिलेगा।

यह गाड़ी आपको छः लाख से लेकर 10.30 लाख तक देखने को मिलेगा। आने वाले दिनों में यह punch जैसे एक्सयूवी को पीछे छोड़ देगी। क्योंकि इसकी सबसे ज्यादा प्लस प्वाइंट यह है की इसमें सनरूफ हैं. जो यह दिखावे की दुनिया के लिए बहुत ही आवश्यक नजर आ रहा हैं।

बहुत सारे ऑटो मोबाइल सेक्टर सनरूफ इसलिए नई देते क्योंकि इससे सेफ्टी में दिक्कत होती हैं। और बड़ी एक्सयूवी की बात करे तो यह सेंटर ऑफ मास बेलेंस रहे इसके वजह से सनरूफ नहीं देती।

We are passionate to provide you fresh and authentic content regularly. We always share the accurate insights to our readers. We have 7+ year experience in online media fields. Feel free to contact NewsDesk: [email protected]

Leave a Comment