जापान की प्रसिद्ध दो पहिया वाहन निर्माता कम्पनी हौंडा की नयी स्पोर्ट्स बाइक भारत में लांच जिसका नाम Honda X-Blade रखा गया है, इस शानदार बाइक में 162cc का पावरफुल इंजन, सिंगल चैनल ABS और LED लाइट सेटअप दिया जा रहा है, अगर आप इस समय 1 से 1.5 लाख के बजट में नया स्पोर्ट्स बाइक खेरिदने की सोच रहे है तो इसके फीचर्स को जरुर देखे.
Honda X-Blade का इंजन और माइलेज
हौंडा के इस बाइक में 162cc का दमदार फोर स्ट्रोक BS6 फेज 2 इंजन दिया जाता है, जो अधिकतम 13.8PS पॉवर तथा 14.7NM का टार्क प्रोड्यूस करता है, यह 11 लीटर फ्यूल कैपेसिटी टैंक और वेट मल्टीप्लेट क्लच के साथ आता है, कम्पनी का दावा है की इस बाइक से आप नार्मल कंडीशन में 50 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज निकाल सकते है, साथ ही इसकी टॉप स्पीड 155 कलोमीटर प्रति घंटा की नापी गयी है.
यह भी पढ़ें: मार्केट में गर्दा उड़ाने आया 200cc के धाकड़ इंजन के साथ Bajaj Pulsar NS200 बाइक, मिलते है कमाल के फीचर्स
Honda X-Blade के फीचर्स
बात की जाये इस बाइक के फीचर्स की तो इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिस्टेंस तो एम्प्टी इंडिकेटर, हजार्ड वार्निंग इंडिकेटर, क्लॉक, 12V, 4.0 Ah बैटरी, सर्विस रिमाइंडर इंडिकेटर, किक और इलेक्ट्रिक स्टार्ट, रियर सस्पेंशन प्री लोड एडजस्टर दिया जाता है, यह 4 फ्री सर्विस, 3 साल के स्टैण्डर्ड वारंटी और 160mm ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ आता है, साथ ही इसमें LED टेल लाइट, टर्न इंडिकेटर तथा हेडलाइट दिए जाते है.
Honda X-Blade की कीमत और वेरिएंट
हमे पता है की आप जरुर से इस फ़ोन के कीमत के बारे में सोच रहे होंगे, चलिए बिना देर किये बताये इसकी कीमत तो कम्पनी ने इसे केवल दो वेरिएंट के साथ मार्केट में उतारा है, जिनकी कीमत भी भिन्न है, इसके कीमत की जानकारी निचे दी गयी है.
- Honda X-Blade Single Disc – ₹ 1,39,067 (Ex-Showroom)
- HondaX-Blade Dual Disc – ₹ 1,45,479 (Ex-Showroom)
यह भी पढ़ें: 51Km प्रति लीटर के माइलेजं के साथ लांच Yamaha R15 V4 स्पोर्ट्स बाइक, मिलता है दमदार इंजन और फीचर्स भी