आज के समय में कम कीमत में एक बेहतरीन माइलेज देने वाला बाइक मिलना काफी कठिन है, आपको बता दे नामी दो पहिया वाहन निर्माता कम्पनी हौंडा ने इसी बात का ख़ास ध्यान रखते हुए हालही में एक धाकड़ बाइक भारतीय बाज़ार में उतारा है, जो की Honda Shine 100 है, इसमें 98.98cc के लाजवाब माइलेज देने वाली इंजन के साथ शानदार लुक और परफॉरमेंस मिल जाता है, इस लेख में हमने इस बाइक के बारे में विस्तार से चर्चा की है.
Honda Shine 100 के फीचर्स
इस कंटाप बाइक में सेगमेंट के हिसाब से कई धमाकेदार फीचर्स दिए जाते है, जैसे इसमें एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल, स्टैंड अलार्म, स्पीडोमीटर, 12V, 3.0Ah के साथ सेल्फ अथवा किक स्टार्ट का आप्शन मिल जाता है, साथ ही इसमें हैलोजन लाइट्स सेटअप देखने को मिलता है, वहीँ यह तीन साल के स्टैण्डर्ड वारंटी और तीन फ्री सर्विस के साथ आता है.
यह भी पढ़ें: Jawa की मुश्किलें बढाने आई New Royal Enfield Classic 350 नए अवतार में और भी पावरफुल इंजन के साथ
Honda Shine 100 का इंजन और माइलेज
हौंडा के इस कमाल के बाइक में 98.98cc का फोर स्ट्रोक SI BS6 फेज 2 इंजन दिया जाता है, जो 7.28PS पॉवर तथा 8.05NM का टार्क जनरेट करती है, बाकी यह 9 लीटर फ्यूल कैपेसिटी टैंक और फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी के साथ आता है, कम्पनी द्वारा दावा किया जा रहा है की इस बाइक से आप हर कंडीशन में 68 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज निकाल सकते है, आपको बता दे यह CBS ब्रकिंग सिस्टम के साथ आता है, इसके फ्रंट तथा रियर में ड्रम ब्रेक देखने को मिलता है.
Honda Shine 100 की कीमत
इस धाकड़ बाइक को भारतीय बाज़ार में कम्पनी ने केवल एक ही वेरिएन्ट्स के साथ आता है, जिसकी ऑन रोड दिल्ली की Ex-Showroom कीमत ₹76,510 रखी गयी है, इससे सम्बंधित और जानकारी पाने के लिए आप अपने नजदीकी हौंडा के डीलरशिप अथवा कम्पनी के अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते है.
यह भी पढ़ें: कंटाप लुक के साथ देगी 55KM/L का माइलेज Bajaj Pulsar 125 बाइक, मात्र 12 हज़ार देकर ले जाए घर