52KM तगड़े माइलेज और शानदार फीचर्स के साथ आया Honda Dio 125, जाने कीमत

अगर आप इन दिनों एक नए स्कूटर के तलाश में है तो पोपुलर दो पहिया वाहन निर्माता कम्पनी हौंडा ने हालही में अपना एक धाकड़ स्कूटी भारत में लांच किया है, जो की Honda Dio 125 है, यह बेहतरीन लुक और डिजाईन के साथ आता है, साथ ही इसमें शानदार 123.92cc का इंजन दिया जाता है जो काफी तगड़ा परफॉरमेंस प्रदान करता है, आइये जाने इसके कीमत, खासियत और इंजन के बारे में.

Honda Dio 125 के फीचर्स

इस स्कूटी में लेटेस्ट फीचर्स दिए जाते है जैसे हैजर्ड वार्निंग इंडिकेटर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिस्टेंस टू एम्प्टी, स्टैंड अलार्म, क्लॉक, सर्विस रिमाइंडर इंडिकेटर, 12V बैटरी, अंडर सीट स्टोरेज, 171mm ग्राउंड क्लीयरेंस रियर सस्पेंशन प्री लोड एडजस्टर मिल जाते है, यह तीन साल के स्टैण्डर्ड वारंटी और तीन फ्री सर्विस के साथ आता है, इसमें LED हेडलाइट तथा हैलोजन टेललाइट और टर्न इंडिकेटर मिलता है.

यह भी पढ़ें: ज़बरदस्त फीचर्स और बेहतरीन लुक के साथ आया TVS IQube इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत है बहुत कम

Honda Dio 125 का इंजन व् माइलेज

यह स्कूटी 123.92cc के सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड BS6 II इंजन दिया जाता है जो अधिकतम 8.16bhp पॉवर तथा 10.4NM का टार्क प्रोड्यूस करती है, कम्पनी द्वारा मिली जानकारी के अनुसार आप इससे हर प्रकार के रास्तो से 52 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज निकाल सकते है, वहीँ इसकी टॉप स्पीड 85 किलोमीटर प्रति घंटे की नापी गयी है, यह 5.3 लीटर फ्यूल कैपेसिटी टैंक और फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी के साथ आता है.

Honda Dio 125 की कीमत

बात करे इसके कीमत की तो हौंडा ने इसे कुछ महीनो पहले दो अलग-अलग वेरिएन्ट्स के साथ भारतीय बाज़ार में लांच किया है, जिसके बेस मॉडल की कीमत ₹1,01,197 और टॉप मॉडल की कीमत ₹1,10,000 रखी गयी है, इस बाइक से सम्बंधित और जानकारी या इसके EMI प्लान के बारे में जानने के लिए आप अपने नजदीकी हौंडा के डीलर से संपर्क कर सकते है.

यह भी पढ़ें: Activa को मार्केट से भगाने आई New TVS Jupiter 110, नए अवतार में बेहतरीन फीचर्स के साथ

नमस्ते, मेरा नाम हर्ष निगम है और मैं उत्तरप्रदेश, जिला-संत कबीर नगर का रहने वाला हूँ | मैंने 2022 में ब्लॉगिंग की शुरुवात की थी, मुझे ऑटो, स्मार्टफ़ोन, लैपटॉप और टेक्नोलॉजी के बारे में लिखना या किसी को बताने का बड़ा शौक है. अब, dainikkhabri.com की सहायता से, मैं आप तक ऑटो-टेक्नोलॉजी जगत से संबंधित हर खबर पहुँचाने के लिए तत्पर हूँ. धन्यवाद

Leave a Comment