TVS Jupiter को तड़ीपार करने आ रही है Honda Activa 7G स्कूटी 125cc के धाकड़ इंजन के साथ, जानिए कीमत

भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली वाली स्कूटी Honda Activa का नया अवतार भारत में लांच होने तैयार, Activa के नए वेरिएंट में लेटेस्ट फीचर्स और नया 125cc का शानदार इंजन दिया जायेगा, आपको बता दे इस नए वेरिएंट का नाम कम्पनी ने Honda Activa 7G रखा है, इस बार इसमें बड़े फ्यूल टैंक के साथ 162mm का ग्राउंड क्लीयरेंस देखने को मिलेगा, आइये जाने इसके कीमत और फीचर्स के बारे में विस्तार से.

Honda Activa 7G के फीचर्स है ज़बरदस्त

इस नए लाजवाब डिजाईन वाले स्कूटी में फीचर्स की भरमार है, इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, 12V 3Ah MF बैटरी, 18 लीटर अंडर सीट स्टोरेज, हजार्ड वार्निंग इंडिकेटर, किक और इलेक्ट्रिक स्टार्ट आप्शन, रियर सस्पेंशन प्री लोड एडजस्टर मिलते है, यह 12 इंच ट्यूबलेस टायर्स तथा टेलीस्कोपिक सस्पेंशन के साथ आएगा, इस स्कूटी में LED हेडलाइट, LED टेललाइट और LED टर्न इंडिकेटर देखने को मिलेगा.

यह भी पढ़ें: Activa को फेल करने लॉन्च हुआ नया Tvs Jupiter 110 स्कूटर, 60kmpl माइलेज और कीमत देखे

Honda Activa 7G का इंजन और परफॉरमेंस

हौंडा की शानदार स्कूटी में 125cc का सिंगल सिलिंडर एयरकूल्ड BS6 2 इंजन दिया जायेगा, जो अधिकतम 7.73bhp पॉवर तथा 8.90NM का टार्क प्रोड्यूस करती है, मिली जानकारी के अनुसार इस बाइक से आप हर प्रकार के रास्तो पर 47 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज निकाल सकते है, साथ ही इसकी टॉप स्पीड 85 किलोमीटर प्रति घंटा की होगी, यह 5.3 लीटर फ्यूल कैपेसिटी टैंक और फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी के साथ आयगा.

Honda Activa 7G की कीमत और लांच डेट

अगर आप इस स्कूटी को खरीदने की सोच रहे है तो आपको बता दे की कम्पनी ने इसके लांच डेट के बारे में कोई ऑफिसियल जानकारी साझा नहीं की है, वहीँ लीक्स के अनुसार बताया जा रहा है की यह भारत में अक्टूबर 2024 तक लांच होगी, साथ ही इसकी कीमत ₹98,626 रखी जा सकती है.

यह भी पढ़ें: कीमत सिर्फ 69,999 रुपए, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर ने मचाया तहलका, जानें डिटेल्स

नमस्ते, मेरा नाम हर्ष निगम है और मैं उत्तरप्रदेश, जिला-संत कबीर नगर का रहने वाला हूँ | मैंने 2022 में ब्लॉगिंग की शुरुवात की थी, मुझे ऑटो, स्मार्टफ़ोन, लैपटॉप और टेक्नोलॉजी के बारे में लिखना या किसी को बताने का बड़ा शौक है. अब, dainikkhabri.com की सहायता से, मैं आप तक ऑटो-टेक्नोलॉजी जगत से संबंधित हर खबर पहुँचाने के लिए तत्पर हूँ. धन्यवाद

Leave a Comment