क्या आप 1 लाख के बजट में नये गुड लूकिंग स्पोर्ट्स बाइक के तलाश में है तो आपको बता दे भारत की प्रसिद्ध दो पहिया वाहन निर्माता कम्पनी हीरो ने हाल-फ़िलहाल में अपने 125cc के सेगमेंट में नया स्पोर्ट्स बाइक भारत में लांच किया है, जिसका नाम Hero Xtreme 125R रखा गया है, इसमें लेटेस्ट फीचर्स और टेक्नोलॉजी के साथ पावरफुल परफॉरमेंस भी देखने को मिलती है, इस बाइक के बारे में सारी जानकारी निचे विस्तार से दी गयी है.
Hero Xtreme 125R के फीचर्स
इस शानदार लूकिंग बाइक में फीचर्स की भरमार है, इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल स्पीडोमीटर, हैजर्ड वार्निंग इंडिकेटर, स्टैंड अलार्म, सर्विस रिमाइंडर इंडिकेटर, मेंटेनेंस फ्री 12V, 4Ah की बैटरी, USB चार्जिंग पोर्ट, किक और इलेक्ट्रिक स्टार्ट आप्शन, क्लॉक जैसे फीचर्स दिए जाते है, यह 5 साल के स्टैण्डर्ड वारंटी, 4 फ्री सर्विस और 180mm का ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ आता है, इस बाइक में LED हेडलाइट टेललाइट व् टर्न इंडिकेटर देखने को मिलता है.
यह भी पढ़ें: 68KM माइलेज के साथ लोगो का दिल जीतने आयी Hero की Super Splendor Xtec बाइक लेटेस्ट फीचर्स के साथ, जाने कीमत
Hero Xtreme 125R का परफॉरमेंस
हीरो की इस बाइक में 124.7cc का एयर कूल्ड फोर स्ट्रोक BS6 फेज 2 इंजन दिया जाता है, जो अधिकतम 11.4bhp पॉवर तथा 10.5NM का टार्क प्रोड्यूस करती है, कम्पनी का दावा है की इससे आप हर प्रकार के रास्तो से 66 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेजं निकाल सकते है,वहीँ इसकी टॉप स्पीड 95 किलोमीटर प्रति घंटे की नापी गयी है, यह 10 लीटर फ्यूल कैपेसिटी टैंक और फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी के साथ आता है.
Hero Xtreme 125R की कीमत और कलर आप्शन
आपको बता दे इस बाइक को कम्पनी ने हालही में कुल तीन कलर आप्शन के साथ भारत में लांच किया है, जिसमे कोबाल्ट ब्लू, फायरस्ट्रोम रेड और स्टैलियन ब्लैक कलर शामिल है, यह दो अलग-अलग वेरिएन्ट्स के साथ आता है, जिसकी कीमत निचे दी गयी है-
- Hero Xtreme 125R IBS – ₹ 1,14,562
- Hero Xtreme 125R Single Channel ABS – ₹ 1,20,150