इस रक्षाबंधन अपनी बहन को एक नया स्कूटर गिफ्ट करने की सोच रहे है तो यह खबर आपके काम है, प्रसिद्ध भारतीय दो पहिया वाहन निर्माता कम्पनी Hero ने लांच किया अपना धाकड़ इलेक्ट्रिक स्कूटर जिसका नाम Hero Vida V1 Pro रखा गया है, इसमें 3.44 kWh लिथियम आयन का दमदार बैटरी दिया जाता है जो एक बार फुल चार्ज होने के बाद लगभग 145 किलोमीटर का रेंज प्रदान करता है, आइये जाने इसके बारे में विस्तार से.
Hero Vida V1 Pro के फीचर्स
बात की जाये इस शानदार स्कूटर के फीचर्स की तो इसमें हैजर्ड वार्निंग इंडिकेटर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, रीजेनेरेटिव ब्रेकिंग, आर्टिफीसियल साउंड, हिल असिस्ट, एवरेज स्पीड इंडिकेटर, जिओ फेंसिंग, डिस्टेंस टू डिस्चार्ज इंडिकेटर है, यह LED हेडलाइट, LED टेललाइट और LED टर्न इंडिकेटर के साथ आता है, साथ ही इस स्कूटर में USB चार्जिंग पोर्ट, राइडिंग मोड स्विच, रिवर्स मोड, रियर सस्पेंशन प्री लोड एडजस्टर जैसे फीचर मिलते है.
यह भी पढ़ें: TVS Jupiter को तड़ीपार करने आ रही है Honda Activa 7G स्कूटी 125cc के धाकड़ इंजन के साथ, जानिए कीमत
Hero Vida V1 Pro का मोटर और चार्जर
हीरो के इस स्कूटर में PMSM मोटर दिया जाता है, जो अधिकतम 6600W पॉवर तथा 25NM का टार्क प्रोड्यूस करती है, इसमें एको, राइड और स्पोर्ट्स तीन राइडिंग मोड दिए जाते है, आपको बता दे इसके साथ एक पोर्टेबल चार्जिंग मिलता है, जिससे इसे फुल चार्ज होने में 5 घंटे 15 मिनट का समय लगता है, एक बार फुल चार्ज होने के इससे आप 145 किलोमीटर का रेंज निकाल सकते है, साथ ही इसकी टॉप स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटा की है.
Hero Vida V1 Pro की कीमत
क्या आप इसे खरीदने का सोच रहे है तो आपको बता दे कम्पनी ने इसे हालही में दो विभिन्न वेरिएंट के साथ भारतीय बाज़ार में उतारा है, जिसकी Ex-Showroom कीमत कम्पनी द्वारा ₹1,28,326 से शुरू होकर ₹1,58,560 रखी गयी है, इससे सम्बंधित और जानकारी पाने के लिए आपन हीरो के ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते है.
यह भी पढ़ें: लडकियों के दिलो पर राज करने आया Yamaha Ray ZR 125 स्कूटी शानदार लुक के साथ देगा 51Km का माइलेज