Hero एक भारतीय दो पहिया वाहन निर्माता कम्पनी है, इसके बाइक्स भारत में पिछले दो दशक से राज कर रहे है क्युकी यह कम दाम में बेहतरीन फीचर्स के साथ शानदार परफॉरमेंस प्रदान करता है। हालही में कम्पनी ने प्रसिद्ध बाइक पैशन प्रो का अपग्रेडेड वर्शन मार्केट में उतारा है, जिसका नाम बदलकर Hero Passion Xtec रख दिया गया है। यह अपने पुराने मॉडल से बिलकुल विपरीत है, अब इसमें पहले से दमदार इंजन के साथ नए टेक्नोलॉजी के फीचर्स दिए जाते है जिसके बारे में निचे विस्तार से चर्चा की गयी है।
Hero Passion Xtec के फीचर्स
आपको बता दे कम्पनी इस बाइक में नए जमाने के लेटेस्ट फीचर्स व् टेक्नोलॉजी देती है जो इसे अपने सेगमेंट में ग्राहकों के लिए बेहतरीन विकल्प बनाता है। यह फुल्ली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, सर्विस रिमाइंडर इंडिकेटर, 12 V – 3Ah बैटरी, हैजर्ड वार्निंग इंडिकेटर और मोबाइल चार्जिंग पोर्ट तथा मोबाइल कनेक्टिविटी के साथ आता है। इसमें LED हेडलाइट तथा हैलोजन टर्न इंडिकेटर व् टेललाइट देखने को मिलता है। कम्पनी इसपर 5 साल के वारंटी और 4 फ्री सर्विस देती है।
यह भी पढ़ें: दमदार फीचर्स और गजब लुक के साथ मार्केट में तहल्का मचाने आया Hero Mavrick 440 Bike, जाने कीमत
Hero Passion Xtec का इंजन और माइलेज
हीरो के तगड़े बाइक में 113.2cc का एयर कूल्ड BS6 फेज 2 इंजन दिया जाता है जो अधिकतम 9bhp पॉवर तथा 9.79NM का टार्क प्रोड्यूस करती है। यह 4 स्पीड मैन्युअल गियर और 10 लीटर फ्यूल कैपेसिटी टैंक के साथ आता है। कम्पनी का दावा है की इससे आप हर कंडीशन में 65 किलोमीटर प्रति लिटर का माइलेज निकाल सकते है। वहीँ इसकी टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंट की नापी गयी है।
Hero Passion Xtec की कीमत
बात की जाये इस शानदार बाइक के कीमत की तो हालही में लांच हुए Hero Passion Xtec को कम्पनी ने कुल दो विभिन्न मॉडल्स के साथ भारतीय बाज़ार में उतारा है। इसके Ex-Showroom कीमत ₹97,774 से लेकर ₹1,03,133 रखी गयी है। इससे सम्बंधित और जानकारी पाने के लिए आप हीरो के डीलरशिप से संपर्क कर सकते है।
यह भी पढ़ें: 60KMPL माइलेज के साथ आया Bajaj की नींद उड़ाने Hero Glamour Xtec Bike, महज इतने में