नमस्कार दोस्तों, क्या आप इन दिनों एक बेहतरीन माइलेज और शानदार इंजन वाला नया बाइक खरीदने किस सोच रहे है तो आपको बता भारत में काफी पसंद की जाने वाली दो पहिया वाहन Hero HF Deluxe है। इसमें 97.2cc का धाकड़ इंजन मिलता है जो हर प्रकार के रास्तो पर ज़बरदस्त परफॉरमेंस प्रदान करता है। अगर आप भी इस लाजवाब बाइक को आसान किस्तों में खरीदने की सोच रहे है तो इस लेख को अंत तक जरुर पढ़ें।
Hero HF Deluxe के फीचर्स
इस धाकड़ बाइक में कई सारे तगड़े फीचर्स देखने को मिलते है। यह एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल, हैजर्ड वार्निंग इंडिकेटर, मेंटेनेंस फ्री 3 Ah बैटरी, किक और इलेक्ट्रिक स्टार्ट आप्शन और रियर सस्पेंशन प्री लोड एडजस्टर जैसे फीचर्स मिलते है। यह 5 साल के वारंटी, 4 फ्री सर्विस और 165mm ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ आता है। वहीँ इसमें हैलोजन बल्ब हेडलाइट, टर्न इंडिकेटर और टेललाइट दिया जाता है।
यह भी पढ़ें: ज़बरदस्त फीचर्स और 65KMPL माइलेज के साथ लांच New Hero Passion Xtec बाइक, जाने कीमत
Hero HF Deluxe का इंजन व् माइलेज
हीरो के इस शानदार बाइक में 97.2cc का एयर कूल्ड फोर स्ट्रोक सिंगल सिलिंडर BS6 फेज 2 इंजन दिया जाता है जो अधिकतम 7.91bhp पॉवर तथा 8.05NM का टार्क प्रोड्यूस करती है। यह 9.1 लीटर फ्यूल कैपेसिटी टैंक और वेट मल्टीप्लेट क्लच के साथ आता है। कम्पनी का दावा है की इससे आप हर कंडीशन में 70 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज निकाल सकते है। वहीँ इसकी टॉप स्पीड 85 किलोमीटर प्रति घंट की नापी गयी है।
Hero HF Deluxe की कीमत और EMI प्लान
बात की जाये तगड़े माइलेज और परफॉरमेंस वाले हीरो के इस बाइक के कीमत की तो यह कुल पांच अलग-अलग वेरिएन्ट्स के साथ आता है, जिसकी Ex-Showroom कीमत ₹69,588 से शुरू होकर ₹84,301 तक जाती है। आपकी जानकारी के लिए बता दे आप इसके बेस मॉडल को 10 हज़ार रूपए की डाउन पेमेंट करके 3 साल तक 10% ब्याजदर से ₹2,152 मंथली क़िस्त जमा करके इस बाइक को अपना बना सकते है।
यह भी पढ़ें: Pulsar 125 को मिट्टी में मिलाने आया 55KMPL माइलेज के साथ TVS Apache RTR 125 Bike, जानिये कीमत