क्या आप 1 लाख के बजट में एक नया शानदार लुक और फीचर्स से भरपूर बाइक खरीदने की सोच रहे है तो नामी भारतीय दो पहिया वाहन निर्माता कम्पनी हीरो भारत में लांच करने जा रहा है, अपना धाकड़ बाइक जिसका नाम Hero Classic 125 है, इसमें 124.7cc का दमदार इंजन दिया जायेगा जो लगभग 66 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेजं निकाल देगा, आइये देखे इसके फीचर्स और लांच डेट के बारे में.
Hero Classic 125 के फीचर्स
बेहतरीन लुक वाले हीरो के इस अपकमिंग बाइक में धमाकेदार फीचर्स दिए जायेंगे, इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, हैजर्ड वार्निंग इंडिकेटर, एवरेज स्पीड इंडिकेटर, सर्विस रिमाइंडर इंडिकेटर, MF12V, 4Ah बैटरी, USB चार्जिंग पोर्ट, रियर सस्पेंशन प्री लोड एडजस्टर मिलेंगे, यह पांच साल के स्टैण्डर्ड वारंटी, चार फ्री सर्विस और 180mm ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ आएगा, इस बाइक में LED हेडलाइट, टेललाइट तथा टर्न इंडिकेटर देखने को मिलेगा.
यह भी पढ़ें: Royal Enfield को मुह के बल गिराने आया 440cc इंजन के साथ Harley-Davidson X440, कीमत है सेगमेंट में बेस्ट
Hero Classic 125 का इंजन और परफॉरमेंस
हीरो के इस दमदार बाइक में इंजन भी पावरफुल दिया जायेगा, जानकारी के मुताबिक इसमें 124.7cc का एयर कूल्ड इंगल सिलिंडर BS6 II इंजन मिलेगा जो अधिकतम 11.4bhp पॉवर तथा 10.5NM का टार्क प्रोड्यूस करेगा, यह वेट मल्टीप्लेट क्लच तथा 10 लीटर फ्यूल कैपेसिटी टैंक के साथ आएगा, मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है की इस बाइक से आप हर प्रकार के रास्तो पर 66 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेजं निकाल सकते है, वहीँ इसकी टॉप स्पीड 105 किलोमीटर प्रति घंटा की होगी.
Hero Classic 125 का लांच डेट और कीमत
हमें लगता है, की आप इसके फीचर्स देखकर इसे खरीदने का सोच रहे है तो आपको बता दे कम्पनी ने इसके लांच डेट के बारे में अभी कोई अधिकारिक सुचना साझा नहीं की है, लेकिन जानकारों के मुताबिक बताया जा रहा है यह भारत में 2024 के अंत तक लांच, और इसके शुरुवाती वेरिएंट की कीमत 1.5 लाख रूपए रखी जा सकती है.
यह भी पढ़ें: Jawa को इंडिया से भगाने आयी Royal Enfield Guerrilla 450 सॉलिड इंजन के साथ फीचर्स भी है ज़बरदस्त, देखे कीमत