Royal Enfield को मुह के बल गिराने आया 440cc इंजन के साथ Harley-Davidson X440, कीमत है सेगमेंट में बेस्ट

नमस्कार दोस्तों, क्या आप इस त्योहारों के सीजन एक नया एडवेंचर स्पोर्ट्स बाइक खरीदने की सोच रहे है तो नामी दो पहिया वाहन निर्माता कम्पनी हार्ले डेविडसन का नया बाइक आपके लिए बेस्ट चॉइस हो सकता है, कम्पनी ने इस दमदार बाइक का नाम Harley-Davidson X440 है, इसमें 440cc का पावरफुल इंजन तथा ड्यूल चैनल ABS देखने को मिलता है, आइये जाने इसके फीचर्स और कीमत के बारे में विस्तार से.

Harley-Davidson X440 के फीचर्स है ज़बरदस्त

शानदार लुक वाली यह बाइक लेटेस्ट फीचर्स से भरपूर है, इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एवरेज स्पीड इंडिकेटर, हैजर्ड वार्निंग इंडिकेटर, डिस्टेंस टू एम्प्टी इंडिकेटर, स्टैंड अलार्म, सर्विस रिमाइंडर इंडिकेटर, 12V -8Ah बैटरी, USB चार्जिंग पोर्ट और 170mm का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया जाता है, यह LED हेडलाइट, टेललाइट तथा टर्न इंडिकेटर के साथ आता है, आपको बता दे इस बाइक के साथ 3 फ्री सर्विस और 5 साल का स्टैण्डर्ड वारंटी मिलता है.

यह भी पढ़ें: 160cc सेगमेंट में Apache और Pulsar की बोल्ती बंद करने आई Honda की नयी स्पोर्ट्स बाइक, जाने कीमत

Harley-Davidson X440 का इंजन और परफॉरमेंस

ज़बरदस्त फीचर्स वाली इस बाइक का इंजन भी दमदार है, इसमें 440cc का सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड BS II इंजन दिया जाता है, जो अधिकतम 27.37PS का पावर तथा 38NM का टार्क प्रोड्यूस करती है, यह 13.5 लीटर फ्यूल कैपेसिटी टैंक और फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी के साथ आता है, कम्पनी का दावा है की इससे आप हर प्रकार के रास्तो पर 38 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेजं प्रदान करेगा वहीँ इसकी टॉप स्पीड 145 किलोमीटर प्रति घंटे की नापी गयी है.

Harley-Davidson X440 की कीमत

अगर आप इस एडवेंचर स्पोर्ट्स बाइक को घर लाने की सोच रहे है तो आपको बता दे यह हालही में कुल तीन अलग-अलग वेरिएंट के साथ भारत में लांच हुआ है, जिसकी Ex-Showroom कीमत कम्पनी द्वारा ₹2,85,768 से ₹3,30,595 रखी गयी है. इससे सम्बंधित और जानकारी पाने के लिए आप हार्ले डेविडसन के डीलर अथवा इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते है.

यह भी पढ़ें: लुक और फीचर में Z900 को टक्कर दे रही है TVS Apache RTR 310, टॉप स्पीड जान उड़ जायेंगे होश

नमस्ते, मेरा नाम हर्ष निगम है और मैं उत्तरप्रदेश, जिला-संत कबीर नगर का रहने वाला हूँ | मैंने 2022 में ब्लॉगिंग की शुरुवात की थी, मुझे ऑटो, स्मार्टफ़ोन, लैपटॉप और टेक्नोलॉजी के बारे में लिखना या किसी को बताने का बड़ा शौक है. अब, dainikkhabri.com की सहायता से, मैं आप तक ऑटो-टेक्नोलॉजी जगत से संबंधित हर खबर पहुँचाने के लिए तत्पर हूँ. धन्यवाद

Leave a Comment