सिंगल चार्ज में 635 किमी चलती है ये इलेक्ट्रिक कार, 35 मिनट में 80% तक होती है चार्ज

जर्मनी ऑटोमोबाइल का निर्माता कंपनी की ओर से 21 मार्च को भारतीय बाजार SUV IX का नई वेरिएंट को लॉन्च कर दिया गया है। इस मॉडल को ग्लोबल लेवल पर जर्मनी कंपनी द्वारा ऑटोमेटिक सिस्टम के साथ पेश किया गया है। जो की इलेक्ट्रिक वर्जन में उपलब्ध है।

जो भी व्यक्ति इसकी बुकिंग के बारे में सोच रहे हैं वो ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से इसकी बुकिंग आसानी से कर सकते हैं। यह वाहन केवल नाम और कीमत के वजह से नहीं पहचान जाती है। बल्कि इसमें सभी प्रकार के बेहतर से बेहतर फीचर्स एवं परफॉर्मेंस देखने को मिलती है। जिसे देख लोग हैरत में हैं। आखिरकार यह इतना ट्रेनिंग में क्यों चल रहा है।

BMW IX xDrive 50
BMW IX xDrive 50

बीएमडब्ल्यू द्वारा उपलब्ध इस वाहन को आप दो वैरिएंट में आसानी से चयन कर सकते हैं। जिसमें प्रथम वेरिएंट xDrive50 है। जबकि दूसरी जो इलेक्ट्रिकल उपलब्ध कराई गई थी। उनका नाम xDrive40 बताई गई है। यदि इंदौर का मॉडल की कीमत के बीच की अंतर देखी जाए तो 29 लाख रुपए देखने को मिलती है। IX xDrive40 की वर्तमान कीमत देखी जाए तो 1.20 करोड़ रुपये एक शोरूम प्राइस बताई जाती हैं।

BMW IX xDrive 50 की खासियत

इस वाहन की अधिकतम खासियत की बात करें तो इसमें बेहतर डुएल बैट्री सेटअप देखने को मिलती है। जो 111.5 किलो वाट की है। इस इलेक्ट्रिक कार में बैटरी की वारंटी 18 साल तक बताई गई है। जिसकी सहायता से यह वाहन 1.6 लाख किलोमीटर आसानी से यात्रा कर सकती है। इतना ही नहीं यदि आप इसे सिंगल चार्ज करते हैं। तो यह 635 लिमिटेड की रेंज प्रोवाइड करने की क्षमता रखती है। 

यह बेहतर वाहन होने की वजह से xDrive40 वैरिएंट में उपलब्ध सभी प्रकार के फीचर्स भी देखने को मिलती है। नई इलेक्ट्रिक एसयूवी वेरिएंट में 515 bhp की पावर के साथ 765 न्यूटन मीटर की टॉक जनरेट करने की क्षमता इसके पास बताई गई है। यह मात्र 4.6 सेकेंड में 0- 100 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से ऑन रोड पर चलती हुई नजर आती है।

घर पर चार्ज करने का टाइम पीरियड

यदि इस वाहन में कोई उपयोगकर्ता 90 किलो वाट की बेहतर डीसी फास्ट चार्जिंग का इस्तेमाल की गई है। तो इसके लिए इस वाहन को चार्ज होने में मात्र 30 मिनट का समय लगता है। जबकि वहीं सामान्य घर पर इसे चार्ज करने में थोड़ा ज्यादा समय लगता है।

कलर ऑप्पान

इन्हें पांच बेटर कलर ऑप्शन में ग्राहकों के बीच उपलब्ध कराई गई है। जो एसयूवी मॉडल की बेहतर कलर मानी जाती है। मिनरल व्हाइट, फाइटोनिक ब्लू, ब्लैक सैफायर, एवेन्ट्यूरिन रेड और ऑक्साइड को शामिल किया गया है। BMW ब्रांडेड कंप्लीट योरसेल्फ इन एक ऑप्शनल कलर में भी पेश किया जा रहा है। क्योंकि काफी बेहतर है।

यह भी पढ़ें:

We are passionate to provide you fresh and authentic content regularly. We always share the accurate insights to our readers. We have 7+ year experience in online media fields. Feel free to contact NewsDesk: [email protected]

Leave a Comment