HDFC के शेयर पर आ रही है बड़ी खबर ! सीधा मार्केट पर दिखा असर

नमस्कार दोस्तों स्वागत करते हैं आपका आज के इस लेख में आज हम बात करेंगे एचडीएफसी की तरफ से एक खबर निकल कर आ रही है. इसके बारे में जिसकी वजह से इस बैंक के शेयर पर काफी ज्यादा असर देखने को मिल रहा है. और आसान भाषा में आपको सब कुछ समझाने वाले हैं. अगर आप भी जानना चाहते हैं एचडीएफसी बैंक न्यूज़ के बारे में तो हमारे इस लेख को पढ़ते रहिए तो चलिए जानते हैं.

बीते कुछ समय से एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक में मर्जर को लेकर काफी ज्यादा खबरें सामने आ रही है. इसी बीच 20 जून 2010 को कंपटीशन कमीशन ऑफ इंडिया ने एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस और एचडीएफसी ईगो में एचडीएफसी हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन को शेयर करने की अनुमति दे दी है. जिसके चलते यह न्यूज़ निकल कर आ रही है.

Big news is coming on HDFC shares
Big news is coming on HDFC shares

मर्जर होने की संभावना

इस मंजूरी के मान्य होते ही एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी के मर्जर का रास्ता बिल्कुल साफ हो जाएगा. और यह रास्ता बिल्कुल अभी के समय में साफ दिखाई दे रहा है. साल 2023 के अक्टूबर तिमाही में या मर्जर होने की संभावना बताई जा रही है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले भी आरबीआई ने दोनों कंपनियों को 50% से अधिक शेयर खरीदने की मंजूरी दे दी थी.

स्टॉक ने 20% से भी ज्यादा का रिटर्न दिया

CCI के मुताबिक इस मर्जर के बाद दोनों इंश्योरेंस कंपनी का 50% शेयर एचडीएफसी अपने पास रखेगी. और इसके बाद एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी को मर्जर का भारत का सबसे बड़ा कॉरपोरेट डायरेक्शन के रूप में देखने को मिलेगा.

अभी के समय में एचडीएफसी के बैंक के शेयर में एक परसेंट की तेजी के साथ देखने को मिली है. अभी के समय में यह स्टॉक 1623 रुपए के आसपास डेट कर रहा है. और यह शेयर हाई प्राइस ₹1626 और इसका लो प्राइस 1611 रुपए है. वहीं अगर बीते साल इसके रिटर्न की बात करें तो इस स्टॉक ने 20% से भी ज्यादा का रिटर्न दिया है. 

We are passionate to provide you fresh and authentic content regularly. We always share the accurate insights to our readers. We have 7+ year experience in online media fields. Feel free to contact NewsDesk: [email protected]

Leave a Comment