नमस्कार दोस्तों, क्या आप इन त्योहारों के सीजन एक फीचर्स से भरपूर नया स्पोर्ट्स बाइक खरीदने का प्लान बना रहे है तो आपको बता दे भारत की नामी दो पहिया वाहन निर्माता कम्पनी बजाज ने हालही में अपना एक धाकड़ बाइक भारत में लांच किया है, जिसका नाम Bajaj Pulsar NS200 रखा गया है, इस धमाकेदार बाइक में 199.5cc का दमदार इंजन मिलता है जो परफॉरमेंस अथवा माइलेज के मामले में बेस्ट विकल्प साबित होता है, आइये जाने इसके बारे में विस्तार से.
Bajaj Pulsar NS200 के फीचर्स
जैसा की आप सब जानते होंगे की बजाज के पल्सर सीरीज के अंतर्गत आने वाले सभी बाइक्स में लाजवाब फीचर्स दिए जाते है, इसी प्रकार इसमें भी कम्पनी सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिस्टेंस टू एम्प्टी, स्टैंड अलार्म, हैजर्ड वार्निंग इंडिकेटर, सर्विस रिमाइंडर इंडिकेटर, 12V 8AH VRLA की बैटरी देती है, साथ ही यह 3 फ्री सर्विस, 5 साल के वारंटी और 168mm ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ आता है, वही इसमें हैलोजन हेडलाइट तथा टर्न इंडिकेटर और LED टेललाइट मिल जाती है.
Bajaj Pulsar NS200 का इंजन और माइलेज
बात की जाए इस शानदार बाइक के परफॉरमेंस की तो यह 199.5cc के लिक्विड कूल्ड ट्रिपल स्पार्क BS6 फेज 2 इंजन के साथ आता है, जो 24.13bhp पॉवर अथवा 18.74NM का टार्क प्रोड्यूस करती है, कम्पनी द्वारा बताया जा रहा है की इससे आप हर कंडीशन में 45 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज निकाल सकते है, आपको बता दे यह 12 लीटर फ्यूल कैपेसिटी टैंक व् वेटमल्टीप्लेट क्लच के साथ आता है.
Bajaj Pulsar NS200 की कीमत
बजाज की इस बाइक के फीचर्स और परफॉरमेंस के बारे में जानकर आप जरुर से इसके कीमत के बारे में सोच रहे होंगे, चलिए बिना देर किये आपको बता दे कम्पनी ने इसे तीन अलग-अलग वेरिएन्ट्स के साथ भारतीय बाज़ार में उतारा है, जिसकी ऑन रोड दिल्ली की प्राइस ₹1,73,549 से लेकर ₹1,92,077 रखी गयी है, इससे सम्बंधित और जानकारी पाने के लिए आप अपने नजदीकी बजाज की डीलरशिप से संपर्क कर सकते है.