क्या आप अभी के समय 2 लाख से कम के बजट में एक दमदार फीचर्स वाला नया स्पोर्ट्स बाइक खरीदने की सोच रहे है, तो पोपुलर दो पहिया वाहन निर्माता कम्पनी Bajaj ने लांच किया अपने 200cc के तहत एक धांसू स्पोर्ट्स बाइक जिसका नाम कम्पनी द्वारा Bajaj Pulsar NS200 रखा गया है, इसमें सिंगल चैनल ABS और 42 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज निकलता है. आइये जाने इसके बारे में विस्तार से.
Bajaj Pulsar NS200 के शानदार फीचर्स और डिजाईन
बजाज की पल्सर सीरीज अपने धाकड़ फीचर्स की वजह से भारत में जानी जाती है, इसमें सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, सर्विस रिमाइंडर इंडिकेटर, 12V 8AH VRLA की बैटरी, हजार्ड वार्निंग इंडिकेटर, रियर सस्पेंशन प्री लोड एडजस्टर मिल जाते है, इस बाइक में हैलोजन टर्न इंडिकेटर और हेडलाइट तथा LED टेललाइट दी जाती है, यह 5 साल के स्टैण्डर्ड वारंटी और 168mm ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ आता है.
बात की जाये इस बाइक के डिजाईन की तो इसका डैशिंग लुक इसे काफी आकर्षित बनाता है, साथ ही इसका मस्कुलर टैंक और साइड एरिया में इस्तेमाल किया गया फाइबर इसके लुक और भी एन्हांस करता है.
यह भी पढ़ें: Pulsar को टक्कर देने TVS Apache RR310 मार्केट में आई, देखिए कीमत
Bajaj Pulsar NS200 का इंजन और परफॉरमेंस
इस बाइक में 199.5cc का लिक्विड कूल्ड ट्रिपल स्पार्क BS6 II इंजन दिया जाता है, जिससे अधिकतम 24.5PS का पॉवर तथा 18.74NM का टार्क मिलता है, इसमें 12 लीटर फ्यूल कैपेसिटी टैंक और 6 स्पीड मैन्युअल गियर दिया जाता है, कम्पनी द्वारा दावा किया जा रहा है की यह बाइक नार्मल कंडीशन में 36 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज निकाल सकते है लेकिन ग्राहकों द्वारा मिली रिपोर्ट के अनुसार यह रियल लाइफ में 42 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज निकालती है.
Bajaj Pulsar NS200 की कीमत
आज जरुर इस शानदार स्पोर्ट्स बाइक की कीमत जानना चाहते होंगे, हालही में लांच हुए Bajaj Pulsar NS200 को कम्पनी ने तीन विभिन्न वेरिएन्ट्स के मार्केट में उतारा है, जिसकी Ex-Showroom कीमत ₹ 1,73,549 से ₹ 1,92,077 रखी गयी है, इससे सम्बंधित और जानकारी पाने के लिए आप Bajaj के ऑफिसियल वेबसाइट अथवा Bajaj के डीलर से संपर्क कर सकते है.
यह भी पढ़ें: Oben Rorr: बेहतरीन माइलेज के साथ सस्ते कीमत में है उपलब्ध, जानें डिटेल्स…