जैसा की आप सब जानते होंगे की भारत में स्पोर्ट्स बाइक सेगमेंट में सबसे ज्यादा Apache अथवा Pulsar को पसंद किया है, हालही में Bajaj ने पल्सर सीरीज के तहत एक धाकड़ नेकेड स्पोर्ट्स बाइक भारतीय बाज़ार में लांच किया है, जिसका नाम Bajaj Pulsar N150 रखा गया है, धांसू लुक वाले इस बाइक में 149.68cc का पावरफुल इंजन दिया जाता है, साथ ही यह सिंगल चैनल ABS के साथ आता है, आइये जाने इसके बारे में विस्तार से.
Bajaj Pulsar N150 के फीचर्स
डैशिंग लुक वाले इस बाइक में धमाकेदार फीचर्स दिए जाते है, जैसे इसमें सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिस्टेंस टू एम्प्टी इंडिकेटर, हैजर्ड वार्निंग इंडिकेटर, स्टैंड अलार्म, सर्विस रिमाइंडर इंडिकेटर, क्लॉक, USB चार्जिंग पोर्ट देखने को मिल जाता है, वहीँ यह 3 फ्री सर्विस और 5 साल के स्टैण्डर्ड वारंटी के साथ आता है, इसमें LED लाइट सेटअप मिलता है.
Bajaj Pulsar N150 इंजन और माइलेज
बजाज की इस बाइक में 149.68cc का ड्यूल सिलिंडर एयर कूल्ड BS6 फेज 2 इंजन दिया जाता है, जो अधिकतम 14.3bhp पॉवर तथा 13.5NM का टार्क प्रोड्यूस करती है, यह 14 लीटर फ्यूल कैपेसिटी टैंक और वेट मल्टीप्लेट क्लच के साथ आता है, कम्पनी का दावा है इससे आप हर कंडीशन में 46 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज निकाल सकते है, वहीँ इसकी टॉप स्पीड 114 किलोमीटर प्रति घंटे की नापी गयी है.
Bajaj Pulsar N150 की कीमत
आप जरुर से इस चार्मिंग लुक वाले स्पोर्ट्स बाइक के कीमत के बारे में सोच रहे होंगे, वैसे तो कम्पनी ने इसे कुछ समय पहले ही भारतीय बाज़ार में लांच किया है, यह कुल दो अलग-अलग वेरिएन्ट्स के साथ आता है, जिसकी ऑन रोड दिल्ली की कीमत ₹1,48,118 से शुरू होकर ₹1,48,918 रखी गयी है, इससे सम्बंधित और जानकारी पाने के लिए आप अपने नजदीकी बजाज के डीलरशिप से संपर्क अथवा ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते है.
यह भी पढ़ें: 61km/L माइलेज और बेहतरीन परफॉरमेंस के साथ आया TVS Apache RTR 160 4V स्पोर्ट्स बाइक, जाने कीमत