कंटाप लुक के साथ देगी 55KM/L का माइलेज Bajaj Pulsar 125 बाइक, मात्र 12 हज़ार देकर ले जाए घर

नमस्कार दोस्तों, क्या आप इन त्योहारों के सीजन एक नया दमदार माइलेज वाला बाइक लेना चाहते है तो यह खबर आपके काम का है, नामी दो पहिया वाहन निर्माता कम्पनी बजाज ने कुछ समय पहले अपने Bajaj Pulsar 125 को भारतीय बाज़ार में उतारा है, जिसे लोगो द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है, इसमें बेहतरीन फीचर्स के साथ कमाल का इंजन दिया जाता है जो लगभग हर कंडीशन में 55 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज निकालता है,आइये जाने इसके बारे में विस्तार से.

Bajaj Pulsar 125 के फीचर्स और कीमत

यह लाजवाब बाइक अपने रुतबे को कायम रखते हुए कई सारे धमाकेदार फीचर्स के साथ आता है, इसमें पार्किंग लाइट्स, सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिस्टेंस टू एम्प्टी इंडिकेटर, DC, 12V, 4Ah VRLA की बैटरी और 165mm ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ और भी कई सारे फीचर्स मिलते है, यह बाइक 5 साल के वारंटी तथा 3 फ्री सर्विस के साथ आता है, बात की जाये इसके कीमत की तो कम्पनी ने इसके Ex-Showroom कीमत ₹96,677 से ₹1,10,633 तक रखी है.

यह भी पढ़ें: वापसी करने को तैयार Yamaha RX 100, पावरफुल इंजन के साथ नए अवतार में सबको बनाएगी अपना दीवाना

Bajaj Pulsar 125 का परफॉरमेंस

बजाज की इस बाइक में 124.4cc का एयर कूल्ड BS6 II इंजन दिया जाता है, जो अधिकतम 11.64bhp पॉवर तथा 10.8NM का टार्क प्रोड्यूस करती है, यह 11.5 लीटर फ्यूल कैपेसिटी टैंक व् वेटमल्टीप्लेट क्लच के साथ आता है, वहीँ कम्पनी का दावा है की इससे आप हर प्रकार के रास्तो से 55 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज निकाल सकते है, साथ ही इसकी टॉप स्पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटे की बताई जा रही है.

Bajaj Pulsar 125 का EMI प्लान

अगर आप भी साल 2024 में एक बेहतरीन माइलेज प्रदान करने वाला आल राउंडर बाइक खरीदना चाहते है तो Bajaj Pulsar 125 आपके लिए बेस्ट विकल्प हो सकता है, आपको बता दे अगर आप इसके टॉप मॉडल को 12 हज़ार डाउन पेमेंट करके खरीदते है तो 9.7% ब्याजदर के हिसाब से आपको हर महीने ₹3,232 रूपए लगातार 36 महीनो तक जमा करने होंगे. ध्यान दे यह EMI प्लान सभी राज्यों के लिए अलग-अलग हो सकता है.

यह भी पढ़ें: Jawa की मुश्किलें बढाने आई New Royal Enfield Classic 350 नए अवतार में और भी पावरफुल इंजन के साथ

नमस्ते, मेरा नाम हर्ष निगम है और मैं उत्तरप्रदेश, जिला-संत कबीर नगर का रहने वाला हूँ | मैंने 2022 में ब्लॉगिंग की शुरुवात की थी, मुझे ऑटो, स्मार्टफ़ोन, लैपटॉप और टेक्नोलॉजी के बारे में लिखना या किसी को बताने का बड़ा शौक है. अब, dainikkhabri.com की सहायता से, मैं आप तक ऑटो-टेक्नोलॉजी जगत से संबंधित हर खबर पहुँचाने के लिए तत्पर हूँ. धन्यवाद

Leave a Comment