नमस्कार दोस्तों स्वागत करते हैं आपका आज के इस लेख में आज हम आपको बताने वाले हैं. एक ऐसे शेर के बारे में जो बुधवार को 10% ऊपर गया था. और यह शेयर केमिकल इंडस्ट्री से जुड़ा हुआ है. और अभी के समय में या कंपनी फंड जुटाने की तैयारी में लगी हुई है. आज हम आपको इसी शेयर के बारे में जानकारी देने वाले हैं.
इस कंपनी का नाम Aether Industries Ltd है. इस कंपनी के स्टॉक में बुधवार को धमाकेदार रिटर्न देखने को मिले हैं. साथ ही ट्रेडिंग के समय में भी 10 परसेंट की बढ़ोतरी देखने को मिली है. इस स्टॉक ने 1104 रुपए को छुआ है. और 52 सप्ताह हाई लेवल पर पहुंच चुका है. इसके पहले 9 जून 2023 को 52 सप्ताह के हाई प्राइस पर टच हुआ था.
आईपीओ इश्यू का प्राइस
यह कंपनी क्वालिफाइड इंडक्शन प्लेसमेंट के जरिए फंड जुटाने की कोशिश कर रही है. सोमवार को इस कंपनी ने 750 करोड़ रुपए की फंड जुटाने के लिए क्वालिफाइड इंस्ट्रक्शन प्लेसमेंट को जारी किया था. आपकी जानकारी के लिए बता दें की आईपीओ इश्यू का प्राइस ₹984 रखा गया था. और कंपनी का यह कहना था कि इसमें 5% से ज्यादा डिस्काउंट नहीं दे पाएगी.
कंपनी बुधवार को 10 परसेंट की बढ़त के साथ देखने को मिली है. तथा इसका शेयर ₹1099 पर बंद हुआ था. इस बीच शेयर का हाई प्राइस और ले लो प्राइस ₹1010 रहा है. और इसका हाई प्राइस ₹11000 रहा है वहीं अगर शेर की पिछले 1 साल की बात करें तो इससे अनेक 44% से ज्यादा का रिटर्न दिया है.
यह भी पढ़ें: