708Km रेंज के साथ लांच हुआ KIA का सबसे प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार, सस्ते EMI में खरीदें

Kia EV6 यह एक कोरियन ऑटोमोबाइल सेक्टर की कंपनी है जिनकी मार्केटिंग ग्लोबल लेवल पर की जाती है. इतना ही नहीं यह भारत के अंदर एक से बढ़कर एक डिजाइन एवं मॉडल के साथ लोगों के डिमांड पर बेहतर क्वालिटी में अपने फोर व्हीलर की मैन्युफैक्चरिंग करके पेश की है. नया अपडेट के साथ एक बार फिर से किया कंपनी के माध्यम से Kia EV6 को भारतीय मार्केट में लाने का तैयारी चल रही है. आईए जानते हैं इसके संपूर्ण डिटेल्स के बारे में विस्तार से…

Kia EV6 आकर्षक डिज़ाइन

यह लग्जरियस और फ्यूचरिस्टिक डिजाइनिंग के साथ देखने को मिलती है जो इलेक्ट्रिक नेचर को प्रदर्शित करती है। इसकी खास बात है कि उनके फ्रंट में अनोखा एलइडी हेडलैंप का इस्तेमाल किया गया है। इसके साथ ही इसमें ड्राइविंग बिन भी अनु के तरीके का देखने को मिलती है जो ऑटोमेटिक एडजेस्टेबल है।

708Km range Kia EV6
708Km range Kia EV6

दमदार परफॉरमेंस

किआ EV6 एक धाकर और शक्तिशाली इलेक्ट्रिक कार है। जिनमें 77.4 kwh की बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। बैटरी परफॉर्मेंस बेहतर होने के कारण यह ऑन रोड पर 708 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है। यह ऐसी और DC दोनों चार्जिंग विकल्प के साथ आती है। जो मात्र 18 मिनट में 10% से 80% चार्ज होने में सक्षम है।

इन्हें दो वेरिएंट में उपलब्ध कराई जाएगी GT लाइन (RWD) और GT लाइन (AWD) प्रथम वेरिएंट की बात करें तो यह 223 bhp की पावर एवं 350 पीक टार्क उपलब्ध कराती है। वहीं द्वितीय GT लाइन (AWD) जो 320.5 bhp का पावर और 605 Nm का पीक टार्क जनरेट करने में सक्षम है।

किआ EV6 Features Specification 

पैरामीटरमान
रेंज708 किलोमीटर
पावर225.86 – 320.55 बीएचपी
बैटरी कैपेसिटी77.4 kWh
चार्जिंग time73 मिनट 50 सेकंड (10%-80%) @ 50 kW DC
टॉप स्पीड192 किलोमीटर प्रति घंटे
एयर बैग8

किफायती कीमत

यदि भारतीय प्राइस अनुसार किया फोर व्हीलर की कीमत की बात करें तो ₹60.95 लाख रुपये एक्स शोरूम प्राइस बताई जाती है। वहीं इसके टॉप वैरियंट की बात करें तो 65.95 लाख एक्स शोरूम प्राइस बताई जाती है। यदि आप इन्हें ईएमआई के माध्यम से खरीदने का मन बना रहे हैं तो इनका विवरण नीचे वर्णित है…

वेरिएंटएक्स-शोरूम प्राइसEMIडाउनपेमेंट
GT लाइन (RWD)₹ 60.95 लाख₹ 1.18 लाख प्रति 60 महीने₹ 12.19 लाख
GT लाइन (AWD)₹ 65.95 लाख₹ 1.28 लाख प्रति 60 महीने₹ 13.19 लाख

We are passionate to provide you fresh and authentic content regularly. We always share the accurate insights to our readers. We have 7+ year experience in online media fields. Feel free to contact NewsDesk: [email protected]

Leave a Comment